Uttar Pradesh : इनामी गौ तस्कर साथियों सहित गिरफ्तार, पुलिस से हुई मुठभेड़

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 10, 2023

सोनभद्र जिले के हाथीनाला क्षेत्र में रविवार को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपये के इनामी कथित गौ तस्कर और उसके साथियों को गिरफ़्तार कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने हाथीनाला थाना क्षेत्र के गरदरवा तिराहे पर 25 हजार रुपये के इनामी गौ तस्कर सदीक अंसारी और उसके साथियों मुख़्तार अंसारी, जमायत अंसारी और दिलजान शेख को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में शनिवार रात करीब 11 बजे पुलिस ने हाथीनाला थाना क्षेत्र स्थित वाराणसी-शक्तिनगर राज्य मार्ग पर स्थित चोरपनिया के जंगल में जीप सवार पशु तस्करों को रोकने की कोशिश की थी लेकिन उन्होंने पुलिस दल पर गोलीबारी की।

सिंह ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पशु तस्कर यूनुस अंसारी और उसका साथी शरीफ गोली लगने से घायल हो गया। इन दोनों और उनके वाहन चालक मिथुन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ़्तार तस्करों के पास से पुलिस ने दो देसी तमंचे तथा कई कारतूस बरामद किये।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों को गोवध निवारण अधिनियम के तहत विधिक कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया।

प्रमुख खबरें

जिनकी आंखें नहीं, वे भी देख सकेंगे दुनिया, एलन मस्क के कौन से नए डिवाइस को मिली FDA की मंजूरी

भारत के हम बहुत आभारी हैं...50 मिलियन डॉलर की मदद पाकर गदगद हुआ मालदीव, बताने लगा अच्छा दोस्त

Duplicate Vehicle RC: कैसे हासिल करें डुप्लीकेट आरसी, जानें ऑनलाइन और ऑफलाइन बनवाने का तरीका

कठिन हुई कनाडा की राह, ट्रूडो ने कर दी 35% स्टूडेंट वीजा कटौती, जानें भारत पर क्या पड़ेगा प्रभाव