जिनकी आंखें नहीं, वे भी देख सकेंगे दुनिया, एलन मस्क के कौन से नए डिवाइस को मिली FDA की मंजूरी

By अभिनय आकाश | Sep 20, 2024

टेक अरबपति ईलॉन मस्क की ब्रेन-चिप स्टार्टअप कंपनी न्यूरालिंक को एक एक्सपेरिमेंटल इम्प्लांट डिवाइस ब्लाइंडसाइट के लिए अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) से मंजूरी मिल गई है। दावा है कि यह डिवाइस उन लोगों को भी देखने में सक्षम बनाएगी, जिन्होंने अपनी दोनों आंखें खो दी है। न्यूरालिंक विजन लॉस, पैरालिसिस और संचार चुनौतियों जैसी विकलांगताओं को दूर करने के लिए चिप इंटरफेस बना रही है। मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि न्यूरालिंक का ब्लाइंडसाइट डिवाइस उन लोगों को भी देखने में सक्षम बनाएगा, जिन्होंने अपनी दोनों आंखें और ऑप्टिक तंत्रिका खो दी हैं। बशर्ते कि विजुअल कॉर्टेक्स बरकरार रहे, यह उन लोगों को भी पहली बार देखने में सक्षम बनाएगा, जो जन्म से अंधे हैं। 

इसे भी पढ़ें: ठीक है तुम जीती, मैं तुम्हें एक बच्चा भी दूंगा, कमला हैरिस का किया समर्थन तो टेलर स्विफ्ट को एलन मस्क ने ऐसा क्यों कहा?

मस्क ने यह भी बताया कि शुरुआत में यह विजन लो-रिज़ोल्यूशन में होगी, ठीक वैसे ही जैसे पुराने  वीडियो गेम्स में होते। उन्होंने मजाक में इसे 'अटारी ग्राफिक्स' जैसा बताया। लेकिन धीरे-धीरे यह तकनीक नेचुरल विजन से बेहतर हो सकती है और इसके जरिए व्यक्ति इन्फ्रारेड, अल्ट्रावायलेट और यहां तक कि रडार तरंगों को भी देख सकेगा। ट्वीट में उन्होंने साइंस फिक्शन टीवी सीरीज स्टार ट्रेक के एक पात्र जियोर्डी ला फोर्ज की तस्वीर भी पोस्ट की, जो जन्म से अंधा है, लेकिन विभिन्न तकनीकी उपकरणों का उपयोग करता है, जिससे वह देख सकता है।

इसे भी पढ़ें: Elon Musk के लिए खुशखबरी, 2027 तक दुनिया के पहले ट्रिलियनेयर बनने की संभावना, गौतम अडानी होंगे दूसरे नंबर पर, रिपोर्ट में खुलासा

एफडीए की मंजूरी की पुष्टि करते हुए न्यूरालिंक ने कहा कि ब्लाइंडसाइट को अमेरिकी सरकारी निकाय से ब्रेकथ्रू डिवाइस डिजिग्नेशन प्राप्त हुआ है। एफडीए का ब्रेकथ्रू डिवाइस डिजिग्नेशन कुछ चिकित्सा उपकरणों को दिया जाता है जो जीवन के लिए खतरा पैदा करने वाली स्थितियों का उपचार या निदान प्रदान करते हैं। इसका उद्देश्य वर्तमान में विकास के तहत उपकरणों के विकास और समीक्षा में तेजी लाना है।


प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स