Uttar Pradesh: आगरा में करंट लगने से संविदाकर्मी की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 26, 2024

आगरा के कस्बा शमसाबाद अंतर्गत धिमश्रीविद्युत उपकेंद्र में तैनात संविदा कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गयी। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि घटना बुधवार की है और इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजे तथा दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धिमश्री गांव के पास शमसाबाद-फतेहाबाद मार्ग को अवरूद्ध कर दिया।

सूचना पर सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी), शमसाबाद गिरीश कुमार, उप जिलाधिकारी फतेहाबाद अनिल कुमार और अधिशासी अभियंता मृत्युंजय पाठक मौके पहुंचे तथा मुआवजे का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया।

अधिकारियों ने बताया कि बास बल्ले गांव निवासी राजबहादुर उर्फ खिल्लो धिमश्री विद्युत उपकेंद्र में संविदा कर्मचारी था और नलकूप की लाइन जोड़ने गया था तथा जैसे ही वह खंभे पर चढ़ा तो उसे करंट लग गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। अधिशासी अभियंता ने बताया कि घटना की जांच की जाएगी। वहीं मामले में थाना शमसाबाद में तहरीर दी गयी है।

प्रमुख खबरें

Women Health Care: कितने महीनों तक बच्चे के लिए ब्रेस्टफीडिंग है जरूरी, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Kejriwal के इस्तीफे से पहले LG करेंगे बड़ा गेम! दिल्ली में लगेगा राष्ट्रपति शासन?

Delhi का अगला सीएम कौन? वरिष्ठ नेताओं के साथ केजरीवाल की वन-टू-वन चर्चा, कल विधायक दल की बैठक

कोलकाता: CM ममता बनर्जी और डॉक्टरों के बीच बैठक, क्या है पंचसूत्रीय मांग