एच।बी वीजा कार्यक्रम को लेकर अमेरिका से वार्ता जारीः केंद्र

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 09, 2017

सरकार एच।बी वीजा कार्यक्रम के अंतर्गत आने वाले लोगों और कुशल पेशेवरों की आवाजाही के संबंध में अमेरिकी प्रशासन तथा अमेरिकी कांग्रेस के वरिष्ठ स्तर पर बातचीत कर रही है। विदेश राज्य मंत्री जनरल (अवकाशप्राप्त) वीके सिंह ने आज राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार ने इस बात पर बल दिया है कि भारतीय कुशल पेशेवरों ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था की प्रगति और विकास में योगदान दिया है और अमेरिका को प्रतिस्पर्धा तथा नवोन्मेष में बढ़ाए रखने में मदद की है।

 

एक प्रश्न के लिखित उत्तर में उन्होंने बताया कि भारतीय कुशल पेशेवर भारत-अमेरिका संबंधों में बड़े हितधारक हैं और भारत के साथ उनके जुड़ाव से अमेरिकी व्यवसाय को मदद मिली है।

 

प्रमुख खबरें

स्थानीय स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए भारत ने ड्रोन के आयात पर प्रतिबंध लगाया: Ram Mohan Naidu

बिहार सरकार क्रिकेट स्टेडियम के विकास के लिए BCCI के साथ समझौता करेगी

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान