उप्र डीजीपी ने नवरात्र और ईद से पहले संवेदनशील स्थानों पर उचित सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 30, 2025

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने नवरात्र और ईद-उल-फितर शुरू होने से पहले शनिवार को संवेदनशील स्थानों पर आवश्यक साजो सामान के साथ रूफटॉप ड्यूटी तैनात करने का निर्देश दिया।

डीजीपी कुमार ने शनिवार को राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को जारी निर्देशों की एक श्रृंखला में कहा, ‘‘संवेदनशील स्थानों पर आवश्यक उपकरणों के साथ ‘रूफटॉप ड्यूटी’ तैनात की जानी चाहिए और सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों की पहचान करके उचित पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि बाजारों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों और महत्वपूर्ण व्यापारिक प्रतिष्ठानों के आसपास पैदल गश्त की जानी चाहिए तथा तोड़फोड़-रोधी जांच नियमित रूप से की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि बाजारों में अग्निशमन के पर्याप्त प्रबंध किए जाने चाहिए तथा नमाज के दौरान ईदगाहों/मस्जिदों के निकट मार्गों पर जानवरों को घूमने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।

यह भी निर्देश दिये गये कि ईद-उल-फितर एवं रामनवमी के अवसर पर जनपद को सेक्टर एवं जोन में विभाजित कर संवेदनशील स्थानों पर पुलिस पिकेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं राजपत्रित अधिकारियों के साथ मजिस्ट्रेट एवं पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाये। उन्होंने निर्देश दिए कि रामनवमी पर रेलवे स्टेशनों, बस स्टेशनों, बाजारों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों, समारोह स्थलों, मनोरंजन केन्द्रों आदि पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जाए।

प्रमुख खबरें

PBKS vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने रोका पंजाब किंग्स का विजय रथ, श्रेयस अय्यर की टीम को 50 रनों से हराया

IPL 2025 SRH vs GT: सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेस गुजरात टाइटंस, जानें संभावित प्लेइंग 11, हेड टू हेड रिकॉर्ड और पिच रिपोर्ट

IPL 2025: CSK की हार और Dhoni के रिटायरमेंट पर हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने दिया बड़ा अपडेट, जानें क्या कहा?

CSK का किला फतह करने के बाद DC के कप्तान अक्षर पटेल का बयान, कहा-सोचा नहीं था इतनी आसानी से जीत मिलेगी