Prabhasakshi NewsRoom: Mohan Bhagwat से मिले CM Yogi, दो घंटे तक चली बैठक, UP की राजनीति में क्या बड़ा होने वाला है?

By नीरज कुमार दुबे | Oct 23, 2024

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत से मुलाकात कर दो घंटे तक विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की है। मथुरा में गौतम कुटीर में हुई इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। हम आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में जल्द ही नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। लोकसभा चुनावों में प्रदेश में भाजपा को करारा झटका लगने के बाद यह उपचुनाव योगी सरकार के लिए राजनीतिक रूप से बहुत मायने रखते हैं। हम आपको यह भी बता दें कि योगी की मोहन भागवत के साथ पिछली मुलाकात 16 जून को गोरखपुर में हुई थी। लोकसभा चुनाव परिणाम के तुरंत बाद योगी और भागवत की मुलाकात लगभग आधे घंटे चली थी। हम आपको यह भी बता दें कि लोकसभा चुनावों के बाद योगी और उनके दोनों उपमुख्यमंत्री के बीच का विवाद दिल्ली तक भी पहुँचा था और आलाकमान को हस्तक्षेप कर नेताओं के बीच संबंध सामान्य करवाने पड़े थे। विवाद खत्म कराने के लिए आरएसएस के पदाधिकारियों ने लखनऊ में नेताओं को आमने सामने बिठाकर बात कराई थी और मुद्दों का हल किया था। हम आपको यह भी बता दें कि अभी बीते रविवार को ही वाराणसी दौरे पर गये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी सरकार के कामकाज की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के परिश्रम को सराहा था।

इसे भी पढ़ें: परिवार से बिछड़े 93 हजार से अधिक बच्चों को योगी सरकार ने मां-बाप से मिलाया, परिवारों में लौटी खुशियां

जहां तक योगी और भागवत की ताजा मुलाकात की बात है तो आपको बता दें कि इस बारे में संघ के एक पदाधिकारी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने भागवत के साथ कुछ राष्ट्रीय समस्याओं और सामान्य मुद्दों पर चर्चा की। हम आपको बता दें कि सरसंघचालक गौतम कुटीर में ठहरे हुए हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले से भी मुलाकात की और सप्त कुटीर में करीब ढाई घंटे रहे। हम आपको बता दें कि मथुरा में आरएसएस की अखिल भारतीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है जिसमें वरिष्ठ पदाधिकारी कई समकालीन मुद्दों पर चर्चा करेंगे और संगठन की भविष्य की योजनाओं का खाका तैयार करेंगे। बैठक में संगठनात्मक लक्ष्यों पर भी चर्चा होगी जिन्हें अगले वर्ष तक हासिल किया जाएगा। हम आपको बता दें कि संघ अगले वर्ष अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे करेगा।

प्रमुख खबरें

स्थानीय स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए भारत ने ड्रोन के आयात पर प्रतिबंध लगाया: Ram Mohan Naidu

बिहार सरकार क्रिकेट स्टेडियम के विकास के लिए BCCI के साथ समझौता करेगी

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान