Unlock 5 के 96वें दिन स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, भारत में वृहद होगा कोरोना टीकाकरण अभियान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 04, 2021

चेन्नई। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कई कदम उठाये है और अब टीकाकरण अभियान को भी वृहद स्तर पर शुरू करने जा रही है। भारत के औषधि नियामक ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित ऑक्सफोर्ड कोविड-19 टीके ‘कोविशील्ड’ और भारत बायोटेक के स्वदेश में विकसित टीके ‘कोवैक्सीन’ के देश में सीमित आपात इस्तेमाल को रविवार को मंजूरी दे दी थी। शहर स्थित श्री रामचंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च (एसआरआईएचईआर) के 32वें दीक्षांत समारोह में अपने संबोधन में, उन्होंने कहा कि महामारी ने पर्याप्त स्वास्थ्य देखभाल के लिए सरकारी क्षेत्र के योगदान को प्रदर्शित किया। उन्होंने महामारी के कारण पैदा हुई रूकावटों को दूर करने के लिए एक मजबूत सामाजिक प्रतिबद्धता का भी आह्वान किया। हर्षवर्धन ने कहा, ‘‘केंद्र ने (कोरोना वायरस) के प्रसार को रोकने के लिए कई कदम उठाये है। प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और सभी हितधारकों के साथ नियमित रूप से मुद्दों को समझने और प्रभावी कोविड प्रबंधन के लिए बातचीत की।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हाल की महामारी ने पर्याप्त स्वास्थ्य देखभाल की दिशा में सरकारी क्षेत्र के योगदान को प्रदर्शित किया है। केंद्र सरकार टीकाकरण अभियान को भी बड़े पैमाने पर शुरू करने जा रही है।’’ उन्होंने कहा कि इस समय में रणनीतिक सोच, वैचारिक नेतृत्व और सामाजिक उद्यमिता की जरूरत के अलावा लोगों को एकजुट करने, आक्रामक अभियानों, मजबूत भागीदारी और गहरी प्रतिबद्धताओं की भी जरूरत है। सरकार की पहलों को गिनाते हुए, मंत्री ने कहा कि टेलीमेडिसिन को दूर-दराज के क्षेत्रों में कोविड और गैर-कोविड स्वास्थ्य दोनों के लिए गुणवत्तापूर्ण उपचार की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए बड़े पैमाने पर बढ़ावा दिया गया है। उन्होंने कहा कि वेब आधारित व्यापक टेलीमेडिसिन समाधान ई-संजीवनी का उपयोग 23 राज्यों में किया जा रहा है। हर्षवर्धन ने कहा कि देश के स्वास्थ्य में सुधार के लिए, उप स्वास्थ्य केंद्रों और ग्रामीण एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को उन्नत करके 1.50 लाख स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों को बनाने के लिए विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना ‘आयुष्मान भारत’ को शुरू किया गया।

 

इसे भी पढ़ें: भारत बायोटेक के MD का बड़ा बयान, कहा- वैक्सीन का किया जा रहा है राजनीतिकरण


कोरोना वायरस के नये प्रकार से देश में 38 लोग संक्रमित


कोरोना वायरस संक्रमण के मिले नये प्रकार सार्स—सीओवी—2 से देश में अब तक 38 लोग संक्रमित पाये गये हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी। इसमें वे 29 मामले भी शामिल हैं जिनका ऐलान शुक्रवार तक हो चुका है। मंत्रालय ने बताया कि इन सभी लोगों को अलग संबंधित राज्य सरकारों द्वारा निर्धारित स्वास्थ्य केंद्र में पृथक—वास में रखा गया है और उनके संपर्कों का पता लगाया जा रहा है। मंत्रालय ने बताया कि ब्रिटेन के नये प्रकार के जीनोम के साथ अब तक देश में कुल 38 नमूनों में इसकी पुष्टि हुयी है। इसने कहा है कि इन लोगों के साथ यात्रा करने वालों और उनके परिवार के सदस्यों के साथ साथ अन्य संपर्कों का पता लगाने के लिये व्यापक अभियान चलाया गया है। मंत्रालय ने कहा कि अन्य नमूनों का जीनोम सिक्वेंसिंग भी किया जा रहा है। मंत्रालय के अनुसार स्थिति की सावधानीपूर्वक निगरानी की जा रही है और राज्यों को प्रयोगशालाओं में नमूनों की निगरानी, नियंत्रण, परीक्षण और प्रेषण के लिए नियमित सलाह दी जा रही है। नमूनों की जांच दस प्रयोगशालाओं में की जा रही है। ब्रिटेन में मिले नये वायरस के प्रकार से डेनमार्क, नीदरलैंड, आस्ट्रेलिया, इटली, स्वीडन, फ्रांस, स्पेन, स्वीटजरलैंड, जर्मनी, कनाडा, जापान, लेबनान एवं सिंगापुर में कई लोग संक्रमित हो चुके हैं। ब्रिटेन में वायरस के मिले नये प्रकार पर भारत सरकार ने संज्ञान लेते हुये एहतियात के तौर रोकथाम की रणनीति अपनायी है। इस रणनीति में अस्थायी तौर पर 23 दिसंबर से सात जनवरी के बीच ब्रिटेन से आने वाले सभी विमानों को रद्द कर दिया है और ब्रिटेन से आने वाले सभी यात्रियों के लिये आरटी—पीसीआर जांच आवश्यक कर दिया है।

 

इसे भी पढ़ें: कोरोना के दो टीकों को आपात मंजूरी विज्ञान के क्षेत्र में भारत की लंबी छलांग: उपराष्ट्रपति


आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 128 नए मामले सामने आए, तीन रोगियों की मौत


आंध्र प्रदेश में सोमवार सुबह नौ बजे से पहले के 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 128 नए मामले सामने आए, 252 लोग ठीक हुए और तीन रोगियों की जान चली गई। इसके अलावा उपचाराधीन रोगियों की संख्या भी कम होकर 3000 से नीचे चली गई। स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में अब तक 1.20 करोड़ लोगों के नमूनों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 8,83,210 लोग संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमण की कुल दर 7.36 प्रतिशत है। विभाग ने कहा कि राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,943 है। प्रदेश में 8,73,149 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 7,118 रोगियों की मौत हो चुकी है।

 

इसे भी पढ़ें: नकारात्मक मानसिकता वाले उठा रहे कोरोना वेक्सीन पर सवाल: विष्णुदत्त शर्मा


कोविड-19 टीका सबसे पहले अग्रिम पंक्ति के 14,000 कर्मियों को लगेगा: मुख्यमंत्री


पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायाणसामी ने सोमवार को कहा कि प्रशासन ने 14,000 स्वास्थ्यकर्मियों एवं वायरस के खिलाफ अग्रिम पंक्ति में कार्यरत कर्मियों के कोविड-19 टीकाकरण संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। ऑनलाइन प्रेसवार्ता के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले 10 दिनों में केंद्र की ओर से टीका उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, हमने 14,000 स्वास्थ्यकर्मियों और फील्ड कर्मचारियों को टीका लगाए जाने की पूरी तैयार कर ली है। नारायणसामी ने कहा कि अब तक 13,000 स्वास्थ्यकर्मियों एवं कर्मचारियों ने टीकाकरण के लिए अपना पंजीकरण कराया है और उन्हें बिना देरी किए टीका लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश की सरकार निशुल्क टीकाकरण के लिए टीके का खर्च वहन करेगी।

 

इसे भी पढ़ें: देश के वैज्ञानिकों और डॉक्‍टरों से माफी मांगें अखिलेश: केशव मौर्य


केरल में कोविड-19 के 3021 नए मामले, ब्रिटेन से लौटे दो लोग संक्रमित पाए गए


केरल में सोमवार को 3021 और लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया तथा 19 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। इसके बाद कुल मामले 7,78,873 हो गए तथा मृतक संख्या 3160 पहुंच गई है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बताया कि ब्रिटेन से हाल में लौटे दो लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। ब्रिटेन से हाल में लौटे अबतक कुल 39 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। मंत्री ने एक विज्ञप्ति में बताया कि कोरोना वायरस के नए प्रकार का पता लगाने के लिए पुणे के एनआईवी में भेजे नमूनों में से 12 के नतीजे आए गए हैं और इनमें नया प्रकार नहीं पाया गया है। सोमवार को सामने आए कुल मामलों में से 52 राज्य के बाहर के हैं जबकि 2643 स्थानीय संक्रमण के मामले हैं। दो सौ 84 मरीजों को कैसे संक्रमण हुआ, इसका पता नहीं चल पा रहा है। विज्ञप्ति के मुताबिक, संक्रमितों में 42 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं। मंत्री ने बताया कि अबतक कुल 7,12,389 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं जबकि 63,135 मरीज अपना इलाज करा रहे हैं।

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा