By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 23, 2018
संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतानियो गुतारेस ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक जताया और उनके साथ अपने संबंधों को प्रेमपूर्वक याद किया। वाजपेयी का 93 साल की उम्र में नयी दिल्ली में 16 अगस्त को निधन हो गया था।
गुतारेस द्वारा कल शोक संदेश पुस्तिका पर हस्ताक्षर करने के बाद संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरूद्दीन ने ट्वीट किया, ‘‘संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतानियो गुतारेस ने न्यूयार्क में भारतीय कार्यालय का दौरा करके अपना शोक संदेश दर्ज किया और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ अपने संबंधों को प्रेमपूर्वक याद किया।’’।
संयुक्त राष्ट्र की महासभा में हिन्दी में भाषण देने वाले पहले विदेश मंत्री रहे वाजपेयी ने इस वैश्विक संस्था में सुधार, सरकार द्वारा प्रायोजित आतंकवाद और परमाणु निरस्त्रीकरण जैसे प्रमुख मुद्दों पर भारत का रुख असरदार तरीके से रखा।