Budget 2024: बजट में Sports के लिए खास, वित्त मंत्री ने खोली पेटी और बरसाए जमकर रुपये

By Kusum | Jul 23, 2024

मोदी सरकार के 3.0 का पहला बजट आ गया है। जहां वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को 2024-25 के लिए बजट पेश किया। इस दौरान वित्त मंत्री ने स्पोर्ट्स के लिए भी अपने पिटारे में से जमकर रुपये बरसाए। उन्होंने खेलों इंडिया के लिए एक बड़ी राशि मंजूर की है। 


खेलों इंडिया सरकार की एक अहम योजना है, जो जमीनी स्तर पर खेलों को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई है। वित्त मंत्री द्वारा पेश केंद्रीय बजट में खेल मंत्रालय के लिए 3.442.31 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। जिसमें से खेलों इंडिया के लिए 900 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। 


खेल मंत्रालय के बजट में मामूली बढ़ोत्तरी

हालांकि, ये रकम पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान 880 करोड़ रुपये के संशोधित आवंटन से 20 कोरड़ रुपये ज्यादा है। इस साल 26 जुलाई से 11 अगस्त तक पेरिस ओलंपिक होंगे, इसके बाद कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियाई खेलों में अभी भी 2 साल का समय है। ऐसे में खेल मंत्रालय के बजट की तुलना में सिर्फ 45.36 करोड़ रुपये की मामूली वृद्धि की गई है। 


खेल मंत्रालय के लिए पिछले बजट में 3,396.96 करोड़ रुपये मंजूर हुए थे। सरकार ने पिछले कुछ सालों में खेलों इंडिया में भारी निवेश किया है, क्योंकि ये प्रोग्राम देश के सभी हिस्सों से प्रतिभाओं को सामने लाने का काम  करता है। 


वित्तीय वर्ष 2022-23 में खेलों इंडिया का वास्तविक आवंटन 596.39 करोड़ रुपये था। अगले साल के बजट में लगभग 400 करोड़ ज्यादा से अधिक बढ़ाकर 1 हजार करोड़ रुपये कर दिया गया था। इसे हालांकि, संसोधित कर 880 करोड़ रुपये किया गया था। 

प्रमुख खबरें

Trump पर हमले का क्या है यूक्रेन कनेक्शन? आग से खेलने का परिणा क्या होता है...रूस ने कसा तंज

Bhadrapada Purnima 2024: भाद्रपद पूर्णिमा व्रत से पूरे होते हैं सभी बिगड़े काम

बुरे दौर से गुजर रहा है Anupamaa सीरियल! Sudhanshu Pandey के बाद काव्या का किरदार निभाने वाली Madalsa Sharma ने छोड़ा शो

PUBG फीचर का इस्तेमाल करके पाकिस्तान में कैसे आतंकियों ने पुलिस स्टेशन को बनाया निशाना, सुरक्षा एजेंसियों के उड़े होश