यूनियन बर्लिन ने कोरोना वायरस महामारी के बीच 4500 दर्शकों की मेजबानी की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 06, 2020

बर्लिन। यूनियन बर्लिन की टीम ने नुरेमबर्ग के खिलाफ जर्मनी में किसी फुटबॉल मुकाबले के दौरान कोरोना वायरस महामारी के बीच सर्वाधिक 4500 दर्शकों की मेजबानी की। यूनियन बर्लिन ने इस मुकाबले में नुरेमबर्ग को 2-1 से हराया। कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के कारण शीर्ष लीग बुंदेसलीग को मार्च में निलंबित किया गया था। लीग जब दोबारा शुरू हुई तो दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं थी।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस परीक्षण के कारण अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप में सिर्फ सात मुकाबले

यूनियन के प्रशंसकों को हालांकि शनिवार को दूसरी डिविजन की टीम नुरेमबर्ग के खिलाफ सत्र पूर्व मैत्री मैच स्टेडियम में देखने का मौका मिला। यह मैच यूनियन के स्टेडियम की 100वीं वर्षगांठ का भी गवाह बना। छह महीने में स्टेडियम में पहला मैच देखने वाले एक प्रशंसक कार्नेलिया पैकहॉसर ने कहा, ‘‘यह शानदार था, मुझे इसकी कमी खल रही थी।’’

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश बोर्ड के कारण IPL 2020 में नहीं खेल पाएंगे ये दो गेंदबाज, इन टीम से आए थे ऑफर

उन्होंने कहा, ‘‘यह शानदार है कि प्रशंसकों को स्टेडियम में आने की स्वीकृति दी गई, फिर भले ही साफ-सफाई के कड़े नियम लागू हों। मेरा परिवार पूरे स्टेडियम में बंटा हुआ था। एक सेक्टर एक में, दूसरा सेक्टर दो में और तीसरा सेक्टर तीन में था लेकिन हम वहां मौजूद थे और वहां मौजूद होना ही सब कुछ है।

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ