By अभिनय आकाश | Oct 13, 2022
शिवसेना (उद्धव ठाकरे) ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर पार्टी को अंतरिम चुनाव चिन्ह और नाम आवंटित करने के मामले में चुनाव आयोग के हालिया फैसलों पर आपत्ति जताई है। शिवसेना (उद्धव ठाकरे) ने चुनाव आयोग को लिखे अपने पत्र में कहा, "ईसीआई के कई संचार और कार्यों ने प्रतिवादी (शिवसेना उद्धव ठाकरे) के मन में पूर्वाग्रह की गंभीर आशंका को जन्म दिया है। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट की तरफ से चुनाव आयोग को 12 सूत्री पत्र लिखकर एकनाश शिंदे गुट के पक्ष में पार्टी का चुनाव चिन्ह और नाम तय करने का आरोप लगाया है।
उद्धव गुट की तरफ से चुनाव आयोग को लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग ने टीम ठाकरे की पसंद के नामों और प्रतीकों को संभवत: (टीम शिंदे) द्वारा अपनी सूची प्रस्तुत करने से पहले ही चुनाव निकाय की वेबसाइट पर अपलो़ड करके साझा कर दिया था। इससे टीम शिंदे को ठाकरे गुट द्वारा सुझाए गए विकल्पों की नकल करने की अनुमति मिल गई। उद्धव गुट ने आरोप लगाते हुए कहा कि वो हैरान हैं कि चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट से उस पत्र को हटा लिया।
बता दें कि शिंदे गुट को बालासाहेबची शिवसेना का नाम मिला यानी की बालासाहेब की शिवसेना। इसके साथ ही शिंदे गुट को तलवार और ढाल का सिंबल मिला है। शिवसेना का चुनाव चिन्ह तीर कमान हुआ करता था। अब उद्धव गुट को मशाल चुनाव चिन्ह दिया गया है। वहीं उद्धव गुट को शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे का नाम मिला है।