उद्धव गुट ने चुनाव आयोग को लिखा 12 सूत्री पत्र, चुनाव चिन्ह और पार्टी का नाम तय करने में भेदभाव का लगाया आरोप

By अभिनय आकाश | Oct 13, 2022

शिवसेना (उद्धव ठाकरे) ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर पार्टी को अंतरिम चुनाव चिन्ह और नाम आवंटित करने के मामले में चुनाव आयोग के हालिया फैसलों पर आपत्ति जताई है। शिवसेना (उद्धव ठाकरे) ने चुनाव आयोग को लिखे अपने पत्र में कहा, "ईसीआई के कई संचार और कार्यों ने प्रतिवादी (शिवसेना उद्धव ठाकरे) के मन में पूर्वाग्रह की गंभीर आशंका को जन्म दिया है। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट की तरफ से चुनाव आयोग को 12 सूत्री पत्र लिखकर एकनाश शिंदे गुट के पक्ष में पार्टी का चुनाव चिन्ह और नाम तय करने का आरोप लगाया है। 

इसे भी पढ़ें: शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के कार्यकर्ता चुनाव चिह्न ‘मशाल’ लेकर बाल ठाकरे के स्मारक पर गये

उद्धव गुट की तरफ से चुनाव आयोग को लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग ने टीम ठाकरे की पसंद के नामों और प्रतीकों को संभवत: (टीम शिंदे) द्वारा अपनी सूची प्रस्तुत करने से पहले ही चुनाव निकाय की वेबसाइट पर अपलो़ड करके साझा कर दिया था। इससे टीम शिंदे को ठाकरे गुट द्वारा सुझाए गए विकल्पों की नकल करने की अनुमति मिल गई। उद्धव गुट ने आरोप लगाते हुए कहा कि वो हैरान हैं कि चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट से उस पत्र को हटा लिया। 

इसे भी पढ़ें: एकनाथ शिंदे की पार्टी बालासाहेबंची शिवसेना को मिला तलवार-ढाल चुनाव चिह्न, उद्धव की 'मशाल' से होगा सामना

बता दें कि शिंदे गुट को बालासाहेबची शिवसेना का नाम मिला यानी की बालासाहेब की शिवसेना। इसके साथ ही शिंदे गुट को तलवार और ढाल का सिंबल मिला है। शिवसेना का चुनाव चिन्ह तीर कमान हुआ करता था। अब उद्धव गुट को मशाल चुनाव चिन्ह दिया गया है। वहीं उद्धव गुट को शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे का नाम मिला है।  

प्रमुख खबरें

Justin Trudeau Resigned: जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा, अगला PM चुने जाने तक कुर्सी पर बने रहेंगे

Rishi Dhawan Retirement: भारतीय ऑलराउंडर ऋषि धवन ने लिया संन्यास, IPL में फेस गार्ड पहनकर खेलकर हुए थे वायरल

थक चुके हैं नीतीश कुमार, रिटायर्ड अफसर चला रहे बिहार में सरकार, तेजस्वी का CM पर बड़ा वार

सिद्धारमैया की डिनर मीट का शिवकुमार ने किया बचाव, कहा- इसके पीछे कोई राजनीति नहीं है