अमेरिका-दक्षिण कोरिया ने शुरू किया सैन्य अभ्यास

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 21, 2017

सोल। यूएस फोरसेज कोरिया ने कहा है कि दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने आज अपना सालाना सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया। इस अभ्यास से क्षेत्र में तनाव बढ़ने की प्योंग्यांग की सख्त चेतावनी के बीच दोनों देशों के मध्य यह अभ्यास शुरू हुआ है। ‘‘उल्की फ्रीडम गार्डियन’’ सैन्य अभ्यास में दसियों हजार सैनिक हिस्सा ले रहे हैं। दक्षिण कोरिया का यह बड़े पैमाने पर किया जाने वाला कंप्यूटर-सिम्युलेटेड अभ्यास है, जो दो सप्ताह तक चलता है।

 

हालांकि इस सैन्य अभ्यास को रक्षात्मक अभ्यास बताया गया है, लेकिन परमाणु हथियार संपन्न प्योंगयांग इस अभ्यास को आक्रमण के लिए बेहद उकसावे वाला मानता है। यह अभ्यास प्योंगयांग के पिछले माह दो अंतरमहाद्वीपीय बैलेस्टिक मिसाइलों (आईसीबीएम) का परीक्षण किए जाने के बाद शुरू हुए गतिरोध के बीच हो रहा है।

 

प्रमुख खबरें

Modi In Kuwait: प्रधानमंत्री ने अमीर से मुलाकात की, अरब खाड़ी कप के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए

सर्दियों में फटे होंठों को मुलायम बनाने के लिए घी और नारियल तेल से बनाएं लिप बाम

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज