Ghaziabad में प्रॉपर्टी डीलर के साथ ‘रील’ बनाने को लेकर दो उप निरीक्षक निलंबित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 07, 2024

उत्तर प्रदेश पुलिस के दो उपनिरीक्षकों को एक प्रॉपर्टी डीलर के साथ कथित तौर पर ‘रील’ बनाने के लिए निलंबित किया गया है। इस वीडियो में पुलिस कर्मी प्रॉपर्टी डीलर के सुरक्षा अधिकारी बने थे।

धर्मेंद्र शर्मा और रितेश कुमार अंकुर विहार थाने में तैनात थे, जबकि रील को गाजियाबाद जिले के लोनी के ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर सरताज के कार्यालय में फिल्माया गया था। वे सरताज के साथ ‘रील’ बनाने के लिए उसके कार्यालय गए थे।

पुलिस के अनुसार, जैसे ही मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आया, उन्होंने उपनिरीक्षकों को तत्काल निलंबित कर दिया और दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी गई है।

ग्रामीण क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विवेक चंद यादव ने बताया कि सरताज के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 351 (आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे शुक्रवार रात गिरफ्तार कर लिया गया।

प्रमुख खबरें

रोहित शर्मा पत्नी रितिका के साथ अबु धाबी में NBA का उठा रहे लुत्फ, वायरल हो रही हैं तस्वीरें

शिंदे सेना सांसद के चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका, HC के जज जारी रखेंगे सुनवाई

हिंदी विश्वविद्यालय के कुलपति ने किया लोगों का काम है कहना का विमोचन

Jammu Kashmir में किसके सिर सजेगा ताज, जानें क्या है Exit polls में अनुमान