दो नए और एक अनुभव अंतरिक्ष यात्री अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवाना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 17, 2017

बाइकोनुर (कजाकिस्तान)। अमेरिका, जापान और रुस के तीन अंतरिक्षयात्रियों का एक दल आज छह माह के लिए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) की ओर रवाना हुआ। रुसी अंतरिक्ष एजेंसी(रोस्कोस्मोस) द्वारा जारी किये गये फुटेज के अनुसार नासा के स्कॉट टिंग्ले, रोस्कोस्मोस के एंतोन एस्कोप्लरोव और जापान एयरोस्पेस एक्प्लोरेशन एजेंसी के नोरिशिगे कनाई ने स्थानीय समयानुसार एक बजकर 21 मिनट पर कजाकिस्तान के बाइकोनुर प्रेक्षपण स्थल से अंतरिक्ष यान सोयुज एम एस -07 से अंतरिक्ष स्टेशन के लिए उड़ान भरी।

वैसे आईएसएस के लिए ज्यादातर उड़ानों को अब करीब छह घंटे लगते हैं लेकिन ये तीनों प्रक्षेपण के समय इस प्रयोगशाला की अवस्थिति के चलते अधिक घुमावदार अपना रहे हैं और उन्हें दो दिन लगेंगे। अंतरराष्ट्रीय समयानुसार यह यान मंगलवार को नौ बजे से पहले पहुंचेगा। टिंग्ले (52) और कनाई (40) पहली बार अंतरिक्ष स्टेशन पर जा रहे हैं जबकि एस्कोप्लरोव (43) अनुभवी अंतरिक्षयात्री हैं।

एस्कोप्लरोव ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि वह मार्च में होने वाले रुस के राष्ट्रपति चुनाव में अंतरिक्ष से वोट डालेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘हम अंतरिक्षयात्री चाहते हैं कि रुस के सभी सजग नागरिक राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा लें।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इस साल हार्दिक पंड्या से लेकर सानिया मिर्जा सहित इन खिलाड़ियों को मिला दुख, एक के सिर से छिन गया पिता का साया

भारत का रक्षा निर्यात एक दशक में 21 हजार करोड़ रुपये को पार कर गया: Rajnath Singh

Shakur Basti के मतदाता पहले ही भांप लेते हैं दिल्ली की राजनीतिक हवा, पिछले तीन चुनाव से आप पर भरोसा जता रहे लोग

Bangladesh में हिंदुओं की रक्षा करेंगे ट्रंप? इस्लामिक ताकतों से अस्तित्व को खतरा बता कर दी गई मांग