Burari E-Rickshaw Accident । ई-रिक्शा पलटने से रोड पर गिरे दो लोग, एक की मौके पर मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 05, 2023

नयी दिल्ली। उत्तर दिल्ली के बुराड़ी में ई-रिक्शा के पलट जाने से उसमें यात्रा कर रहे दो लोग नीचे गिर गए और अन्य वाहन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात हुई इस घटना में दो अन्य घायल हो गए। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने बताया कि पुलिस को सोमवार रात सूचना मिली कि एक ई-रिक्शा के पलट जाने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। डीसीपी ने कहा कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया और इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि पीड़ित जहांगीरपुरी में अपना केटरिंग (खान पान) का काम करने के बाद लौट रहे थे। 


पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में यह खुलासा हुआ है कि ई-रिक्शा पलट गया जिससे इसमें सवार लोग सड़क पर गिर गए। इन लोगों को एक वाहन, संभवत: एक डंपर ने कुचल दिया। कलसी ने कहा कि मृतकों की पहचान स्वरूप नगर निवासी ई-रिक्शा चालक संजीव (45) और नाथुपुरा निवासी अमर सिंह (36) के रूप में हुई है। डीसीपी ने बताया कि इस संबंध में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं 279 (लापरवाही से वाहन चलाने), 304 ए (लापरवाही के कारण मौत) और 337 (किसी के जीवन को या अन्य की निजी सुरक्षा को खतरे डालने वाला कृत्य कर नुकसान पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

प्रमुख खबरें

Jammu Kashmir: नई सरकार बनते ही टारगेट किलिंग, गैर-कश्मीरी युवक को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

भूमि आवंटन विवाद के बीच ईडी का बड़ा एक्शन, मैसूरु में MUDA ऑफिस पर मारा छापा

अमेरिका, ब्रिटेन को साथ लेकर भारत को घेर रहे थे ट्रूडो, तभी मोदी की रूस यात्रा को लेकर आ गया बड़ा अपडेट

गिग कर्मियों, ऑनलाइन मंच से जुड़े कामगारों के लिए सामाजिक सुरक्षा की नीति विचाराधीनः Mandaviya