Srinagar में दो पाकिस्तानी तस्कर गिरफ्तार, 70 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन बरामद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 07, 2023

श्रीनगर में बृहस्पतिवार को दो सीमापार मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से 70 करोड़ रुपये मूल्य की 11 किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की गई। पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि तस्करों के पास से 11 लाख रुपये से अधिक की नकदी भी बरामद की गई। कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) विजय कुमार ने ट्वीट किया, दो सीमापार तस्करों सज्जाद बडाना और जहीर तंच को करनाह कुपवाड़ा से श्रीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

इसे भी पढ़ें: संविधान का अस्तित्व देश की जनसांख्यिकीय रूपरेखा पर निर्भर करता है: Judge

तस्करों के पास से 11.089 किलोग्राम हेरोइन (अंतरराष्ट्रीय बाजार में 70 करोड़ रुपये मूल्य) और 11,82,500 रुपये नकद जब्त की गई है। अधिकारी ने बताया कि तस्करों के खिलाफ राजबाग थाने में एनडीपीएस अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। एडीजीपी ने बताया कि मादक पदार्थ पाकिस्तान से आया था।

प्रमुख खबरें

अब 3डी मेटावर्स पर भी दिखेंगी लखनऊ-प्रयागराज की गलियां, प्रदेश के 100 स्थलों का ऑडियो टूर भी होगा संभव

Rishabh Pant ने ठोकी टेस्ट करियर की छठी सेंचुरी, इस मामले में की MS Dhoni की बराबरी

Manipur violence Update | म्यांमार से 900 कुकी उग्रवादियों की घुसपैठ के बाद मणिपुर में सुरक्षा अलर्ट! पैरामिलिट्री फोर्स की कड़ी निगरानी, सुरक्षा सलाहकार का बयान जारी

शरीर की कमजोरी होगी दूर, विटामिन-बी12 नहीं होगा कम, खाएं सहजन की पत्तियां