Rishabh Pant ने ठोकी टेस्ट करियर की छठी सेंचुरी, इस मामले में की MS Dhoni की बराबरी

By Kusum | Sep 21, 2024

भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई में खेला जा रहा है। टेस्ट के तीसरे दिन ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक ठोका। पंत ने 634 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की और अपने कमबैक टेस्ट में ही शतक लगा दिया। पंत ने पिछला टेस्ट दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ ही खेला था और उसमें भी फिफ्टी जड़ी थी। 


ये पंत का टेस्ट करियर का छठा शतक है। हालांकि, पंत शतक के बाद ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके और 109 रन बनाकर आउट हो गए। इसके सात ही पंत ने इससे पहले पूर्व कप्तान एमएस धोनी की बराबरी कर ली है। बतौर विकेटकीपर अब पंत के टेस्ट में भी धोनी के बराबर 6 शतक हो गए हैं। हालांकि, पंत इस मुकाम पर धोनी से काफी पहले पहुंचे हैं। जहां धोनी ने 6 टेस्ट में 6 शतक जनाने के लिए 144 पारियां खेली थीं वहीं पंत ने महज 58 टेस्ट पारियों में ही ये कमाल कर दिया। पंत ने 109 रन की पारी में 13 चौके और 4 छक्के भी लगाए। 


प्रमुख खबरें

कुमारी शैलजा की नाराजगी हरियाणा में कांग्रेस पर पड़ेगी भारी, मौके को भुनाने में जुटी भाजपा

IND vs BAN: पंत-गिल के शतकों से भारत ने बांग्लादेश के सामने रखा 515 रन का लक्ष्य

Book Review: तीन श्रेष्ठ कवियों की पत्रकारिता का आकलन

Tata Steel ने चालू किया सबसे बड़ा ब्लास्ट फर्नेस, कलिंगनगर संयंत्र की जानें खासियत