राजधानी दिल्ली में स्थित अमेरिकी दूतावास में क्रेन का एक हिस्सा गिरने से दो की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 14, 2021

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में स्थित अमेरिकी दूतावास के अंदर एक निर्माण स्थल पर शुक्रवार को क्रेन का एक हिस्सा गिरने की घटना में दो लोगों की मौत हो गई और एक शख्स जख्मी हो गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना के संबंध में दोपहर करीब पौने दो बजे चाणक्यपुरी थाने में एक पीसीआर कॉल आई थी। पुलिस के मुताबिक, दूतावास के अंदर इमारत के एक हिस्से का निर्माण चल रहा है, तभी क्रेन का एक हिस्सा वहां काम कर रहे तीन लोगों पर गिर गया।

इसे भी पढ़ें: ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने लोगों से अंगदान के लिए आगे आने का आग्रह किया

अधिकारी ने बताया कि मरने वाले की पहचान कंचन (32) औरबाबूलाल (32) के रूप में की गयी है। हादसे में घायल मुकेश (33) गंभीर रूप से घायल है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की छानबीन जारी है।

प्रमुख खबरें

PBKS vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने रोका पंजाब किंग्स का विजय रथ, श्रेयस अय्यर की टीम को 50 रनों से हराया

IPL 2025 SRH vs GT: सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेस गुजरात टाइटंस, जानें संभावित प्लेइंग 11, हेड टू हेड रिकॉर्ड और पिच रिपोर्ट

IPL 2025: CSK की हार और Dhoni के रिटायरमेंट पर हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने दिया बड़ा अपडेट, जानें क्या कहा?

CSK का किला फतह करने के बाद DC के कप्तान अक्षर पटेल का बयान, कहा-सोचा नहीं था इतनी आसानी से जीत मिलेगी