Switzerland में इमारत की भूमिगत पार्किंग के गैराज में विस्फोट होने से दो लोगों की मौत, 11 घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 14, 2024

उत्तरी स्विटजरलैंड में एक इमारत की भूमिगत पार्किंग के गैराज में विस्फोट होने से दो लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य लोग मामूली रूप से घायल हो गए। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

स्विस मीडिया की खबर में कहा गया है कि गैराज में विस्फोट होने से वहां धुएं का गुबार फैल गया जो दूर से देखा जा सकता था और विस्फोट की आवाज शहर के बाहर तक सुनाई दी थी।

पुलिस ने बताया कि गैराज में विस्फोट होने से लगी आग इमारत की कई मंजिलों तक फैल गई थी। आग फैलने के डर से आसपास की कई इमारतों को खाली कराया गया। उसने बताया कि ज्यूरिख के छोटे से शहर ओबर्सिगेनथल के करीब नुसबाउमेन में बृहस्पतिवार शाम करीब सात बजे यह विस्फोट हुआ था। आरगाउ कैंटन पुलिस ने संदेह जताया कि गैराज में दुर्घटनावश विस्फोट हुआ है, लेकिन उन्होंने इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी।

प्रमुख खबरें

Maharashtra: Congress छोड़ NCP के टिकट पर चुनाव क्यों लड़ रहे जीशान सिद्दीकी? पिता की हत्या पर किया बड़ा दावा

Israel vs Iran: भारत ने पश्चिम एशिया में शत्रुता कम करने का किया आह्वान, कहा- संयम बरतें

चीन का सारा प्लान हुआ फेल, Apple की बेहतरीन वापसी से बढ़ी बेचैनी

अरुणाचल पहंची वायु वीर विजेता कार रैली, जसवंत रावत दी जाएगी श्रद्धांजलि, रक्षा मंत्री भी होंगे शामिल