Positions to Try in Fatigue । बिस्तर पर रोमांस के लिए ट्राई करें ये पोजीशन, थकान में भी आएगा डबल मजा

By एकता | Apr 21, 2023

दिनभर की थकान के बाद पार्टनर के साथ बिस्तर पर रोमांटिक समय बिताना मुश्किल हो जाता है। हालाँकि, सिर्फ थके होने की वजह से आप सेक्स के लिए पार्टनर को मना कर के उनका दिल नहीं दुखा सकते हैं। थकान कभी-कभी सेक्स नहीं करने का बहाना हो सकती है। लेकिन अगर इसकी वजह से आप हमेशा अपने पार्टनर का रोमांटिक मूड ख़राब कर रहे हैं तो ये आपके रिश्ते के लिए खतरे की बात हो सकती है। रिश्ते में खतरे की घंटी बजने से पहले बेहतर यही है कि आप थकान को कम करने और पार्टनर को खुश करने पर ध्यान दें। रिश्ते में सेक्स की जरूरत की अहमियत हमें आपको बताने की जरूरत नहीं है। लेकिन हम आपको कुछ ऐसी पोजीशन के बारे में बता सकते हैं, जिनकी मदद से आप लाख थके होने के बाद भी बिस्तर पर पार्टनर के साथ रोमांटिक पल बिता सकते हैं।


मिशनरी- थकान होने के बावजूद सेक्स का भरपूर आनंद लेना चाहते हैं तो सबसे सिंपल पोजीशन 'मिशनरी' ट्राई कर सकते हैं। ये सेक्स पोजीशन जितनी सिंपल दिखती है, उतने ही ज्यादा मजे देने वाली होती है। पार्टनर की आँखों में ऑंखें डालकर सेक्स करना बिस्तर पर मजे लेने का एक शानदार तरीका हो सकता है।

 

इसे भी पढ़ें: Divorce In Love Marriage । लोग अपनी पसंद से कर रहे हैं शादी फिर भी एक-दो साल से ज्यादा नहीं टिक पा रहे हैं रिश्ते? जानें क्यों


स्पूनिंग- मिशनरी के अलावा स्पूनिंग भी ऐसी सेक्स पोजीशन है, जो थकान में भी बिस्तर पर आपको डबल मजे देती है। स्पूनिंग पोजीशन में पार्टनर के कान के पीछे के वीक पॉइंट को सहलाकर आप आसानी से सेशन के मजे डबल कर सकते हैं। बिस्तर पर आराम से लेटकर पार्टनर के साथ सेक्स का लिफ्ट उठाने के लिए ये पोजीशन सबसे बेस्ट है।

 

इसे भी पढ़ें: Vastu Tips For Intimate Life । फीका पड़ने लगा है अंतरंग जीवन का मजा, इन वास्तु टिप्स से फिर से भरे रोमांच


काऊ गर्ल- थकान होने के बाद भी आपने बिस्तर पर जमकर मेहनत की है और अब आपकी एनर्जी खत्म हो गयी है तो पार्टनर के साथ काऊ गर्ल पोजीशन ट्राई करें। आप आराम से बिस्तर पर लेते और अपनी पार्टनर को थोड़ी मेहनत करने दे। इससे आपको थोड़ा सुकून मिलेगा और सेक्स का भरपूर आनंद उठा पाएंगे।

प्रमुख खबरें

Christmas Tree Decoration Tips । अपने क्रिसमस ट्री को प्रो की तरह सजाने के फॉलो करें ये टिप्स

किसी हथियार की अनुमति नहीं, संसद में हाथापाई के दौरान चूक से CISF का इनकार

पीरियड्स में मुश्किल से मुश्किल दर्द और गुस्से को कैसे नियंत्रित करें, जानें यह नुस्खा

Recap 2024: इस साल इन पांच बड़ी योजनाओं का मोदी सरकार ने देशवासियों को दिया तोहफा