कौन हैं नीला राजेंद्र? ट्रंप के एक्सीक्यूटिव ऑर्डर के बाद NASA में भारतीय मूल की टॉप अफसर नीला राजेंद्र को दिखाया गया बाहर का रास्ता

FacebookTwitterWhatsapp

By अभिनय आकाश | Apr 15, 2025

कौन हैं नीला राजेंद्र? ट्रंप के एक्सीक्यूटिव ऑर्डर के बाद NASA में भारतीय मूल की टॉप अफसर नीला राजेंद्र को दिखाया गया बाहर का रास्ता

नासा की जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी (जेपीएल) ने भारतीय मूल की विविधता, समानता और समावेश (डीईआई) की प्रमुख नीला राजेंद्र से आधिकारिक तौर पर नाता तोड़ लिया है, बावजूद इसके कि मार्च में लैब के डीईआई विभाग को बंद करने के बाद उनके शीर्षक में बदलाव करके उन्हें बनाए रखने के पहले के प्रयास किए गए थे। यह कदम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के एक कार्यकारी आदेश के मद्देनजर उठाया गया है जो कार्यकारी शाखा एजेंसियों में डीईआई पहलों पर प्रतिबंध लगाता है। भारतीय मूल की नीला राजेंद्र का नाम नासा के टॉप अफसरों की फेहरिस्त में शुमार था। नीला राजेंद्र नासा की डाइवर्सिटी, इक्विटी और इंक्लूशन (DEI) की अध्यक्ष थीं। 

इसे भी पढ़ें: Afghanistan Border पर रूस ने उतार दी अपनी सेना, भारत भी तैयार!

ट्रम्प का कार्यकारी आदेश 

दरअसल सत्ता में आने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में सभी डाइवर्सिटी प्रोग्राम बंद करने के आदेश दिए थे। इसके तहत डाइवर्सिटी प्रोग्राम के लिए हुई नियुक्तियों को तत्काल प्रभाव से खत्म कर दिया गया था। हालांकि व्हाइट हाउस से नोटिस मिलने के बाद नासा ने नीला की नौकरी बचाने की कोशिश की और उनका पद बदल दिया गया। मगर अब नासा को मजबूरन नीला को बाहर का रास्ता दिखाना पड़ गया है। व्हाइट हाउस ने इस बात पर जोर दिया कि संघीय एजेंसियों के भीतर रोजगार के फैसले अब योग्यता-आधारित सिद्धांतों का सख्ती से पालन करना चाहिए। अभी तक, नासा और जेट प्रोपल्शन प्रयोगशाला ने राजेंद्र को हटाने पर कोई सार्वजनिक टिप्पणी जारी नहीं की है। 

इसे भी पढ़ें: XI Jinping की बेटी को अमेरिका से बाहर निकालेंगे ट्रंप, गुस्साए चीन ने Hollywood फिल्मों पर लगा दिया बैन

DEI जांच और बजट में कटौती

नीला राजेंद्र का बाहर निकलना NASA की DEI पहलों पर महीनों से बढ़ती जांच के बाद हुआ है, खासकर एक अलग विवाद के बाद जिसमें प्रणोदन विफलता के कारण नौ महीने तक अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर फंसे दो अंतरिक्ष यात्री शामिल थे। आलोचकों ने सवाल उठाया कि क्या DEI पर अत्यधिक ध्यान केंद्रित करने से मिशन-महत्वपूर्ण संचालन से ध्यान भटक गया है। रिपोर्टों के बावजूद कि राजेंद्र ने इस साल की शुरुआत में नासा के बजट में कटौती के बीच JPL में 900 छंटनी के दौर से बचने का सुझाव दिया था, उनके जाने से पता चलता है कि अब रीब्रांडेड भूमिकाएँ भी समीक्षा के अधीन हैं। 

प्रमुख खबरें

UP Electricity Bill Hike: यूपी वालों को लगा तगड़ा झटका, 5 साल बाद इतने प्रतिशत बढ़े बिजली के दाम

ठाणे में 12 वर्षीय बच्चे की हत्या का मामला, 2 आरोपियों को हाईकोर्ट ने दी जमानत

Pahalgam Attack को लेकर PM मोदी की अध्यक्षता में CCS की बैठक, लाल रंग की फाइल लेकर पहुंचे अमित शाह

लंदन में मीटिंग करने वाले थे जेलेंस्की, आखिरी घड़ी में टल गयी बैठक