Pahalgam Attack को लेकर PM मोदी की अध्यक्षता में CCS की बैठक, लाल रंग की फाइल लेकर पहुंचे अमित शाह

FacebookTwitterWhatsapp

By अभिनय आकाश | Apr 23, 2025

Pahalgam Attack को लेकर PM मोदी की अध्यक्षता में CCS की बैठक, लाल रंग की फाइल लेकर पहुंचे अमित शाह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक की अध्यक्षता की। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और अन्य अधिकारी मौजूद हैं। अमित शाह जब अपने घर से 7- लोक कल्याण मार्ग के लिए निकल रहे थे, तो उस दौरान उनके हाथ में लाल रंग की फाइल थी। इस हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। सीतारमण अपनी आधिकारिक यात्रा को बीच में ही छोड़कर अमेरिका से वापस आ रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को सऊदी अरब से सुबह-सुबह वापस आ गए। प्रधानमंत्री ने अपने आगमन के तुरंत बाद हवाई अड्डे पर एक बैठक की, जिसमें उन्होंने जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल के साथ जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले पर चर्चा की। विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री भी बैठक में मौजूद थे। इससे पहले, अमित शाह ने पहलगाम के बैसरन का दौरा किया, जहां आतंकवादियों ने हमला किया था। साथ ही उन्होंने उस अस्पताल का भी दौरा किया जहां कुछ घायलों को भर्ती कराया गया।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र के डिप्टी CM शिंदे श्रीनगर रवाना, जम्मू-कश्मीर में फंसे पर्यटकों और तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और कल्याण के लिए उठाया कदम

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने की समीक्षा बैठक

पहलगाम हमले के एक दिन बाद जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने सुरक्षा समीक्षा बैठक की है। सूत्रों ने बताया कि पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकवादियों के हमले में 26 लोगों के मारे जाने के एक दिन बाद जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सुरक्षा समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान, उपराज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार लोगों की हत्या का बदला लेने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और यह भी सुनिश्चित करेगी कि आतंकवाद के ऐसे कायराना कृत्य फिर न हों। बैठक में उपराज्यपाल ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने निर्देश दिया है कि पहलगाम आतंकी हमले के अपराधियों के खिलाफ सबसे सख्त कार्रवाई के लिए सभी का इस्तेमाल किया जाना चाहिए और आतंकवाद के पारिस्थितिकी तंत्र को पूरी तरह से खत्म करना होगा। 

इसे भी पढ़ें: सैन्य स्तर के हथियार, प्रशिक्षित पाकिस्तानी हैंडलर्स, पहलगाम आतंकी हमले की शुरुआती जांच में क्या खुलासा हुआ?

उमर अब्दुल्ला कल सर्वदलीय बैठक बुलाएंगे

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने घातक पहलगाम आतंकी हमले के बाद कल सर्वदलीय बैठक बुलाने का आह्वान किया है। पत्र में लिखा है कि मैं स्थिति पर चर्चा करने, आतंकी हमले की संयुक्त निंदा करने और शांति, न्याय और लचीलापन सुनिश्चित करने के लिए आगे के रास्ते पर विचार-विमर्श करने के लिए एक सर्वदलीय बैठक बुला रहा हूं।

 

प्रमुख खबरें

भयंकर खौफ में पाकिस्तान, Air Strike से बचने के लिए खोज लाया उपाय!

सुप्रीम कोर्ट ने महिला को गुजारा भत्ता देने का दिया आदेश, कहा -काजी अदालतों और शरिया को कानून में कोई मान्यता नहीं

हाई लेवल मीटिंग के बाद पीएम मोदी ने सेना को दी पूरी छूट, कहा- आतंकवाद को करारा जवाब देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प

IPL 2025 DC vs KKR: दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच भिड़ंत, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11