By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 26, 2017
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एरिजोना के पूर्व शेरिफ जो आर्पेओ के लिए राष्ट्रपति माफी जारी की है। उन्हें अवैध प्रवासियों को हिरासत में नहीं लेने के अदालत के आदेश की अवहेलना करने के कारण पिछले महीने अदालत की अवमानना का दोषी करार दिया था। व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ‘‘शेरिफ के तौर पर सेवाएं देते समय आर्पेओ ने अवैध आव्रजन और अपराध से लोगों की सुरक्षा करने का काम किया।’’
राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘पचास साल से ज्यादा समय तक हमारे देश की सराहनीय सेवा करने वाले 85 वर्षीय शेरिफ राष्ट्रपति की माफी के योग्य हैं।’’ मारिकोपा काउंटी के पूर्व शेरिफ को अक्टूबर में सजा सुनाई जानी थी।