ट्रंप ने चीन को अपने प्रतिद्वंदी बाइडेन और उनके बेटे की जांच करने को कहा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 04, 2019

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी एवं पूर्व उप राष्ट्रपति जो बाइडेन की जांच यूक्रेन से करने के आग्रह से मचा तूफान अभी अमेरिका में शांत भी नहीं हुआ है कि डोनाल्ड ट्रंप ने यही अपील अब चीन से कर दी है। व्हाइट हाउस के बाहर ट्रंप ने संवददाताओं से बात करते हुए कहा कि चीन को जो बाइडेन और उनके बेटे की जांच शुरू करनी चाहिए। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने सीधे तौर पर चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से बाइडेन और उनके बेटे हंटर की जांच करने के लिए नहीं कहा है, लेकिन ‘यह कुछ ऐसा है जिसके बारे में हमें सोचना शुरू करना चाहिए।’

इसे भी पढ़ें: जयशंकर और पोम्पिओ ने रणनीतिक द्विपक्षीय संबंधों और कश्मीर मुद्दे पर की चर्चा

ट्रंप और उनके निजी वकील रूडी ग्विलियानी ने हंटर बाइडेन के चीन में कारोबार पर भी शंकाएं जताने की कोशिश की। हालांकि, इस बात के साक्ष्य नहीं है कि पूर्व उपराष्ट्रपति ने अपने बेटे के व्यावसायिक संबंधों से कोई वित्तीय लाभ लिया। चीन को लेकर राष्ट्रपति का यह हवाला बिना किसी संबंधित सवाल के ही आया, क्योंकि उनसे चीन के साथ एक साल से चल रहे कारोबार युद्ध को खत्म करने के संबंध में हुई वार्ता के बारे में पूछा गया था।

इसे भी पढ़ें: यूक्रेन मामले में ट्रम्प सही मायने में एक ‘व्हिसलब्लोअर’: ट्रम्प करीबी सहयोगी

ट्रंप ने कहा कि चीन पर हमारे पास काफी विकल्प हैं लेकिन अगर वे वह नहीं करते हैं जो हम चाहते हैं तो हमारे पास काफी शक्ति है। उन्होंने बाद में बिना किसी सबूत के आरोप लगाया कि जो बाइडेन और उनके बेटे की वजह से व्यापार पर चीन की अमेरिका के साथ ‘स्वीटहार्ट डील’ थी। स्वीटहार्ट डील एक ऐसा समझौता होता है जो आमतौर पर गुप्त रूप से किया जाता है, जिसके तहत बहुसंख्य लोगों की कीमत पर कुछ लोगों को अनुचित रूप से काफी लाभ पहुंचाया जाता है। ट्रंप की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब वह सार्वजनिक तौर पर यह स्वीकार कर चुके हैं कि उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और अन्य अधिकारियों को डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के दावेदारों में से एक बाइडेन की जांच करने को कहा था। 

 

प्रमुख खबरें

Hair Growth Toner: प्याज के छिलकों से घर पर बनाएं हेयर ग्रोथ टोनर, सफेद बाल भी हो जाएंगे काले

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा