ट्रंप प्रशासन ने चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी का सामना करने के लिए 'युद्ध संबंधी योजना' तैयार की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 21, 2020

वाशिंगटन। व्हाइट हाउस के पूर्व रणनीतिकार स्टीव बैनन ने कहा कि ट्रम्प प्रशासन ने चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी (सीसीपी) का ‘‘सामना’’ करने और फिर उसे ‘‘मात देने’’ के लिए ‘‘युद्ध संबंधी योजना’’ तैयार की है। बैनन ने सोमवार को कहा कि इस योजना में ‘‘चीन के कब्जे वाले तिब्बत’’ की सीमाओं पर भारत में सहयोगियों को समर्थन देना भी शामिल है। उन्होंने ‘फॉक्स न्यूज’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘आप चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी के छल को उजागर करने के लिए पहले सामना करने और फिर उसे मात देने के लिए तैयार की गई युद्ध संबंधी समेकित योजना को देख रहे हैं।’’

इसे भी पढ़ें: भारतीय-अमेरिकियों का ट्रंप के लिए प्यार, 1 लाख से ज्यादा लोगों ने देखी ‘हिंदूज4ट्रम्प’ रैली

बैनन ने कहा कि राष्ट्रपति की ‘‘अपनी तरह की युद्ध परिषद’’ ने सीपीपी से निपटने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, एफबीआई प्रमुख, विदेश मंत्री और अटॉर्नी जनरल की टीम बनाई है। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ’ब्रॉयन, एफबीआई निदेशक क्रिस्टोफर रे और अटॉर्नी जनरल विलियम बार्र ने पिछले तीन सप्ताह में चीन के खिलाफ तीन बड़े भाषण दिए हैं। विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ इस सप्ताह चीन के खिलाफ भाषण देने वाले हैं। बैनन ने कहा, ‘‘इन चारों लोगों ने तकनीकी एवं सूचना क्षेत्र में युद्ध और आर्थिक युद्ध के लिए सीसीपी का सामना करने के लिए युद्ध संबंधी एक समेकित एवं सुसंगत योजना बनाई और फिर हमारे सहयोगियों के साथ दक्षिण चीन सागर को खोलना शुरू किया और चीन के कब्जे वाले तिब्बत की सीमा पर भारत में हमारे सहयोगियों को सहयोग देना आरंभ किया।’’ उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सीसीपी के खिलाफ एक ‘‘सुसंगत योजना’’ बनाई है।

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ