Rajasthan Tourism: राजस्थान में फैमिली के साथ इन जगहों पर करें यात्रा, टिकट पर ज्यादा नहीं करना पड़ेगा खर्च

By अनन्या मिश्रा | Mar 19, 2025

राजस्थान में सालभर पर्यटकों की भारी भीड़ लगी रहती है। ऐसे में आपको यहां पर जाने के लिए किसी भी अच्छे मौसम का इंतजार करने की जरूरत नहीं होती है। क्योंकि राजस्थान में हर मौसम में पर्यटक आते हैं। वहीं आप कम बजट में राजस्थान की यात्रा कर सकते हैं। क्योंकि राजस्थान आप ट्रेन से पहुंच सकते हैं और स्टे के लिए होटल में सस्ते में मिल जाएंगे। राजस्थान एक ऐसी जगह है, जहां पर आप अपने पूरे परिवार के साथ यात्रा के लिए आ सकते हैं। हालांकि जब आप परिवार के 6-7 लोगों के साथ यात्रा करते हैं, तो इस दौरान आने-जाने से ज्यादा टूरिस्ट प्लेसिस पर टिकट लेने पर खर्च होता है।


राजस्थान के कई किलों और महलों आदि को एक्सप्लोर करने के लिए प्रति व्यक्ति टिकट का खर्च बहुत ज्यादा हो सकता है। लेकिन राजस्थान की कुछ जगहें ऐसी भी हैं, जहां पर टिकट प्राइस कम कर दिया गया है। ऐसे में अगर आप भी फैमिली के साथ राजस्थान घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो आप इन जगहों पर जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Karnataka Hidden Places: मार्च में एक्सप्लोर करें कर्नाटक का खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन, हसीन जगहें ट्रिप को बनाएंगी खास


इन टूरिस्ट प्लेसिस पर सस्ती है एंट्री

बता दें कि राजस्थान आ रहे लोगों के लिए वन विभाग ने 145 रुपये के टिकट के खर्च में 30 रुपये कम कर दिया है। वहीं विदेशी पर्यटकों के लिए भी टिकट सस्ता हुआ है। 550 रुपए वाली टिकट पर 75 रुपए कम हुए हैं। पिछले साल मेवाड़ जैव विविधता पार्क में टिकट का प्राइस बढ़ाया गया था। लेकिन टिकट का प्राइस बढ़ाने के बाद से वहां पर पर्यटकों की भीड़ में काफी कमी देखी गई थी। जहां टिकट प्राइस बढ़ने से पहले हर दिन करीब 100 के आसपास पर्यटक आते थे। तो वहीं टिकट प्राइस बढ़ने के बाद पर्यटकों की संख्या 10 के आसपास रह गई है। इस जगह पर पहले 200 के करीब पर्यटक आते थे, तो अब यह संख्या 100 के आसपास हो गई।


ऐसे में अब एक बार फिर दाम घटने के बाद यह उम्मीद की जा रही है कि पहले कि तरह फिर से पर्यटक आने लगेंगे। वन विभाग के मुताबिक 5 साल तक के बच्चों की एंट्री फ्री होगी और दिव्यांगजनों को भी टिकट के पैसे नहीं देने होंगे। ऐसे में आप भी राजस्थान में अच्छी जगहों पर घूमने का प्लान बना सकते हैं।


टिकट प्राइस की दरों में बदालाव करने के बाद वन विभाग द्वारा यह कहा गया है कि हर दो साल में टिकट की कीमतों में बदलाव किया जाएगा। जिसमें 01 अप्रैल को एंट्री फीस और सरचार्ज 10% तक बढ़ाए जाएंगे।

प्रमुख खबरें

LSG vs MI: लखनऊ सुपर जायंट्स ने फतेह किया इकाना, मुंबई इंडियंस को 12 रन से दी मात

LSG vs MI: दिग्वेश राठी ने दोहराया नोटबुक सेलिब्रेशन, गेंदबाज को नहीं BCCI का डर, लगेगा बैन!

LSG vs MI: आईपीएल के इतिहास में हार्दिक पंड्या ने किया कारनामा, बना दिया नया रिकॉर्ड, अभी तक कोई नहीं कर पाया

LSG vs MI: 27 करोड़ के ऋषभ पंत फिर हुए फ्लॉप, संजीव गोयनका का रिएक्शन बता देगा उनके दिल का हाल