LSG vs MI: 27 करोड़ के ऋषभ पंत फिर हुए फ्लॉप, संजीव गोयनका का रिएक्शन बता देगा उनके दिल का हाल

By Kusum | Apr 04, 2025

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें दिल्ली कैपिटल्स से लड़ाई लड़ने के बाद 27 करोड़ की कीमत में खरीदा था। हालांकि, आईपीएल 2025 के शुरुआती चार मैचों में पंत ने जो प्रदर्शन किया उसने लगने लगा है कि लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका के 27 करोड़ बर्बाद हो गए। 


लखनऊ की टीम अपने घर इकाना स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेल रही है। टीम मिचेल मार्श ने तूफानी अंदाज ने अच्छी शुरुआत दी, लेकिन फिर कुछ विकेट गिर गए। तब उम्मीद थी कि कप्तान पंत कमाल करेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।


पंत ने आउट होने के बाद टीम के मालिक संजीव गोयनका का रिएक्शन भी वायरल हो गया है जिसमें वह हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन इस हंसी में कहीं न कहीं इस बात का मायूसी भी है कि जो दांव उन्होंने पंत को लेकर खेला था वो चल नहीं रहा है। पंत के फेल होने पर संजीव गोयनका के कई मीम्स भी वायरल हो रहे हैं। 

प्रमुख खबरें

कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में उठा EVM का मुद्दा, खड़गे बोले- ये सब फ्रॉड है, हर संस्था में अपना वर्चस्व बढ़ा रही सरकार

सैफ अली खान पर हमले के करीब तीन महीने बाद पुलिस ने मुंबई की अदालत में आरोपपत्र दायर किया

तहव्वुर राणा और पाकिस्तान पर जयशंकर का बड़ा बयान, टेररिज्म इंडस्ट्री शुरू करोगे तो खुद भस्म हो जाओ

वाराणसी में युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में नौ आरोपी गिरफ्तार