यूरोप ने 200 साल में नहीं देखी ऐसी गर्मी! ब्रिटेन में भीषण गर्मी में पिघल गया ट्रेन का सिग्नल

By निधि अविनाश | Jul 21, 2022

यूरोप ने 200 साल में ऐसी गर्मी की लहर शायद ही कभी देखी होगी। बता दें कि इस समय यूरोप के कई देश गर्म मौसम की मार झेल रहे हैं। इस बीच ब्रिटिश नेशनल रेलवे ने भीषण गर्मी के कारण ब्रिटेन में ट्रेन के सिग्नल के पिघलने की तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि ट्रेन का सिग्नल पूरी तरह से पिघल गया है। पिछले कुछ दिनों से कई यूरोपीय देशों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है।

इसे भी पढ़ें: पवित्र स्थल मक्का में चोरी-छिपे पहुंचा यह गैर मुस्लिम, वीडियो देखकर सोशल मीडिया में मचा हड़कंप

गर्मी की समस्या ब्रिटेन समेत यूरोप के कई देशों में देखा जा सकता है।राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने यात्रियों को घर से निकलने से पहले ट्रेन सेवाओं की जांच करने की चेतावनी दी है।कई जगह तो रेलवे लाइन पर भी समस्या खड़ी हो गई है। भीषण गर्मी के बीच ब्रिटेन में कई जगहों पर रेल लाइन झुकी हुई है। ऐसे में बड़े हादसे की संभावना बनी रहती है। रेलवे अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।ब्रिटेन में लू से अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। नासा के मुताबिक यूरोप में जलवायु परिवर्तन को लेकर एक और समस्या है। कम दबाव की स्थिति के कारण उत्तरी अफ्रीका से गर्म हवा यूरोप के कई देशों में प्रवेश कर रही है।

प्रमुख खबरें

PM Modi Receives Honour| पीएम मोदी को Kuwait में मिला गार्ड ऑफ ऑनर, कहा दोनों देशों के बीच है ऐतिहासिक संबंध

Germany के क्रिसमस बाजार में हुए जानलेवा हमले में एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत, Elon Musk ने की घटना की निंदा

Delhi Police का खुलासा, छात्रों को नहीं देनी थी परीक्षा, तो स्कूल को बम से उड़ाने की फर्जी धमकी दे डाली

Sambhal से आई बड़ी खबर, जमीन के नीचे मिली ऐतिहासिक विरासत रानी की बावड़ी, मिट्टी में थी दफन