Bhumi Pednekar की फिल्म 'थैंक्यू फॉर कमिंग' के ट्रेलर रिलीज की तारीख आई सामने

By रितिका कमठान | Sep 02, 2023

भूमि पेडनेकर के साथ ही शहनाज गिल अपनी आने वाली फिल्म 'थैंक्यू फॉर कमिंग' का लगातार प्रमोशन करती नजर आ रही है। रिया कपूर के पति, करण बुलानी ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। करण के निर्देशन में बनी ये पहली फिल्म है। इस मल्टीस्टारर बॉलीवुड फिल्म में भूमि पेडनेकर, शहनाज़ गिल और अनिल कपूर लीड रोल में है। इन शानदार एक्टर्स के अलावा भी कई स्टार फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे है।

 

फिल्म में डॉली सिंह, कुशा कपिला, शिबानी बेदी, प्रधुम्न सिंह मॉल, नताशा रस्तोगी, गौतमिक, सुशांत दिवगीकर, सलोनी दैनी, डॉली अहलूवालिया और करण कुंद्रा भी हैं। बालाजी मोशन पिक्चर्स बैनर के तहत रिया कपूर, एकता कपूर और शोभा कपूर द्वारा निर्मित इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर की तारीख भी सामने आ गई है। इस फिल्म का टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में 15 सितंबर को वर्ल्ड प्रीमियर होगा।

 

इस मल्टीस्टारर फीमेल केंद्रित फिल्म के पोस्टर जारी हो चुका है। फैंस इस फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होने का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज के संबंध में पिंकविला को अहम जानकारी मिली है। पिंकविला के अनुसार ट्रेलर का प्रीमियर 6 सितंबर को होने वाला है। यह सिनेमाघरों में शाहरुख खान अभिनीत फिल्म जवान के साथ दिखाया जाएगा।

 

हाल ही में रिया कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' के कलाकारों के साथ फिल्म के तीन नए पोस्टर भी जारी किए है। रिया कपूर और एकता कपूर ने अपनी फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया। उन्होंने ही घोषणा की कि इसका प्रीमियर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होगा। नए पोस्टर में भूमि पेडनेकर गोल्डन लहंगे में है। पोस्टर में इसी तरह के कपड़े पहने लड़कियों के साथ पोज दे रही है। इस सीन में सभी महिलाएं रेड वाइन पीती दिख रही है। 

 

रिया ने लिखा, “रोना और चिल्लाना और कूदना! हम टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में आधिकारिक चयन के रूप में अपनी फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग का अनावरण करके सम्मानित महसूस कर रहे हैं। हमारे भव्य प्रीमियर में मिलते हैं। 

प्रमुख खबरें

BSc In Jewellery: कला और व्यापार में है रुचि तो ज्वेलरी डिजाइनिंग के फील्ड में बनाएं शानदार कॅरियर

साइबर अपराध से निपटने के लिए 6.69 लाख सिम कार्ड ‘ब्लॉक’ किए: सरकार

Schools Shift To Tybrid Mode | वायु प्रदूषण के कारण गुरुग्राम और फरीदाबाद के स्कूल हाइब्रिड मोड में शिफ्ट हो गए, हरियाणा सरकार ने जारी किया आदेश

Delhi Air Pollution| शीत लहर के बीच AQI पहुंचा 448, ठंड का कहर जारी