Kashmir की सड़कों पर दौड़ते तांगे को खूब पसंद कर रहे हैं पर्यटक

By नीरज कुमार दुबे | Jun 28, 2024

श्रीनगर। कश्मीर में पर्यटकों की बढ़ती तादाद के बीच परिवहन के पुराने साधनों को रोड़ पर उतारा जा रहा है ताकि पर्यटकों का आनंद और बढ़ जाये। हम आपको बता दें कि श्रीनगर के चार युवाओं ने अनोखी पहल करते हुए प्रसिद्ध फोरशोर रोड़ पर रॉयल हॉर्स कोर्ट को उतारा है जोकि इस समय काफी चर्चा में है। यह घोड़ा बग्गी कश्मीर में सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड कर रही है। प्रभासाक्षी ने इस बग्गी को चलाने वाले युवाओं से बातचीत की तो उनमें से एक शाहिद अहमद ने कहा कि यह विचार उनके दिमाग में आया क्योंकि वे सोच रहे थे कि शिकारा की सवारी के अलावा श्रीनगर में पर्यटकों के पास क्या है। उन्होंने कहा, "तांगे की सवारी पहली चीज़ थी जिसने हमारे दिमाग में जगह बनाई।"


शाहिद ने कहा, "चूंकि यह श्रीनगर में अपनी तरह का पहला अनुभव है इसलिए लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "हमने पंजाब से बग्गी तैयार कराई है और हमारे पास दो घोड़े भी हैं, एक सफेद और एक भूरा।" 

इसे भी पढ़ें: Amarnath Yatra 2024: कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच जम्मू पहुँच रहे श्रद्धालु, पूरा वातावरण हो गया शिवमय

हम आपको बता दें कि वैसे तांगा कश्मीर के लिए कोई नई चीज नहीं है क्योंकि यहां के इतिहास में इसका जिक्र मिलता है। यह एक समय लोगों द्वारा अपनी आवश्यक वस्तुओं को ले जाने के लिए परिवहन के सबसे सस्ते साधन के रूप में उपयोग किया जाता था।

प्रमुख खबरें

वॉन और फ्लिंटॉफ के बेटे अंडर-19 में इंग्लैंड के लिए एक साथ कर सकते हैं डेब्यू

हमारे फैसलों का अर्थव्यवस्था पर प्रभाव पड़ता है, नये CBDT प्रमुख ने आयकर अधिकारियों से कहा

हरियाणा की धरती से चमका एक और सितारा, Manu Bhakar पेरिस में तिरंगा लहराने को तैयार

जल्द जारी होगी NEET PG 2024 एग्जाम की नई डेट, सूत्रों का दावा, दो घंटे पहले तैयार होगा प्रश्नपत्र