ओलंपिक मशाल रिले की होने जा रही शुरूआत, प्रशंसकों को सामाजिक दूरी समेत इन नियमों का रखना होगा ध्यान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 16, 2021

तोक्यो। तोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने अगले सप्ताह शुरू होने वाली ओलंपिक मशाल रिले को लेकर अत्यधिक सावधानी बरतने की योजना बनायी है जिससे कि लगभग चार महीने बाद होने वाले इन खेलों पर कोई खतरा ना आये। कोरोना वायरस महामारी के कारण ओलंपिक का आयोजन एक साल की देरी से 23 जुलाई से होगा। आयोजकों ने 25 मार्च से शुरू होने वाली मशाल रिले से जुड़ी जानकारियों को साझा करते हुए कहा कि इसका एक मकसद लोगों के उत्साह को बढ़ाना है।

इसे भी पढ़ें: भाला फेंक मे अपना रिकॉर्ड तोड़ने के बावजूद ओलंपिक क्वालिफिकेशन से चूकी अनु रानी

इसकी शुरूआत जापान के पूर्वोत्तर क्षेत्र फुकुशिमा प्रांत से होगी और अगले चार महीने में लगभग 10,000 धावक पूरे जापान में इसे लेकर जाएंगे। आयोजन समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तोशिरो मुतो ने कहा, ‘‘ओलंपिक मशाल रिले का उद्देश्य उत्साह बढ़ाना है। हमें उमंग को बढ़ाने के साथ कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए चीजों को संतुलित करने की आवश्यकता है।’’ यह रिले जापान से सभी 47 प्रांतों से होकर गुजरेगी जिससे कोविड-19 के फैलने का खतरा है। सड़क किनारे खड़े होकर रिले देखने के लिए आने वाले प्रशंसकों को सामाजिक दूरी बरतने, मास्क पहनने, और शांत रह कर हौसलाअफजाई करने की सलाह दी गयी है।

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ