By टीम प्रभासाक्षी | Aug 14, 2021
चीनी राजदूत नोंग रोंग के साथ बैठक के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान और चीन एकजुट हैं और शत्रुतापूर्ण ताकतें दोनों देशों के बीच इस ‘अटूट’ दोस्ती को कमजोर नहीं कर पाएंगी। वहीं दूसरी तरफ कोरोना के डेल्टा स्वरूप से श्रीलंका के पश्चिमी प्रांत में संक्रमण के मामलों और मौतों में वृद्धि हुई है।
श्रीलंका में तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस का डेल्टा स्वरूप, मौतों की संख्या बढ़ी
श्रीलंका में तेजी से कोरोना वायरस का डेल्टा स्वरूप फैल रहा है।सरकार की नीति टीकाकरण की संख्या बढ़ाकर देश को आर्थिक गतिविधियों के लिए खोलने की है। वहीं, विशेषज्ञों का कहना है कि अगर तीसरी लहर पर नियंत्रण नहीं पाया गया तो इस साल के अंत तक देश में करीब 20 हजार लोगों की जान जा सकती है।
तालिबान सरकार को मान्यता देने के लिए चीन तैयार, अफगान में ट्रिलियन डॉलर के कारोबार पर नजर
पाकिस्तान द्वारा तालिबान की मदद की बात कोई नई नहीं है। लेकिन अब पाकिस्तान का दोस्त चीन भी तालिबान के समर्थन में खुलकर सामने आ गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अफगान में तालिबान सरकार को मान्यता देने के लिए चीन तैयार है। चीन की नजर तालिबान के ट्रिलयिन डॉलर के कारोबार पर है। चीन अफगान के प्राकृतिक संसाधनों का इस्तेमाल करना चाहता है।
अमेरिका के साथ दीर्घकालिक, बहुआयामी संबंध चाहता है पाकिस्तान: सेना प्रमुख बाजवा
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने शुक्रवार को कहा कि इस्लामाबाद अमेरिका के साथ दीर्घकालिक और बहुआयामी संबंध चाहता है। बाजवा ने पाकिस्तान में अमेरिका की राजदूत से मुलाकात की और पारस्परिक हित के मुद्दों और अफगानिस्तान में सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की। सेना ने कहा कि पाकिस्तान में अमेरिकी दूतावास प्रभारी एंजेला एगेलर ने रावलपिंडी में सेना के मुख्यालय में सेना प्रमुख (सीओएएस) बाजवा से मुलाकात की।
पाकिस्तान-चीन की दोस्ती ‘अटूट’, शत्रुतापूर्ण ताकतों को नहीं मिलेगी कामयाबी: इमरान खान
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान और चीन एकजुट हैं और शत्रुतापूर्ण ताकतें दोनों देशों के बीच इस ‘अटूट’ दोस्ती को कमजोर नहीं कर पाएंगी। उन्होंने चीनी राजदूत नोंग रोंग के साथ अपनी बैठक के दौरान यह टिप्पणी की। रोंग ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की और चीन-पाकिस्तान द्विपक्षीय संबंधों, चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) परियोजना, कोरोना वायरस रोधी टीके और अन्य क्षेत्रों में आपसी सहयोग पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
अमेरिकी प्रतिनिधिसभा में महात्मा गांधी को अमेरिका का सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने का प्रस्ताव पेश
अमेरिका की एक प्रभावशाली सांसद ने महात्मा गांधी को मरणोपरांत प्रतिष्ठित कांग्रेशनल गोल्ड मेडल से सम्मानित करने संबंधी एक प्रस्ताव अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में शुक्रवार को पुन: पेश किया। कांग्रेशनल गोल्ड मेडल अमेरिका में सर्वोच्च नागरिक सम्मान है। न्यूयॉर्क से कांग्रेस सदस्य कैरोलिन बी मेलोनी ने प्रतिनिधिसभा में इस संबंध में प्रस्ताव पेश करते हुए कहा, ‘‘विरोध प्रदर्शित करने के महात्मा गांधी के अहिंसक एवं ऐतिहासिक सत्याग्रह अभियान ने राष्ट्र और विश्व को प्रेरित किया। उनका उदाहरण हमें प्रोत्साहित करता है कि हम स्वयं को दूसरों की सेवा में समर्पित करें।’’