कश्मीर में ऊपरी इलाकों में बर्फबारी, निचले इलाकों में लोगों को ठंड से मिली राहत

By नीरज कुमार दुबे | Dec 27, 2021

कश्मीर के कुछ हिस्सों में बर्फबारी और ज्यादातर इलाकों में हल्की बारिश के कारण सोमवार को भीषण शीतलहर से लोगों को राहत मिली। श्रीनगर में रविवार की रात न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस और काजीगुंड में न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग में तापमान शून्य से नीचे 2.3 डिग्री सेल्सियस और उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 4.1 डिग्री सेल्सियस और गुलमर्ग में शून्य से नीचे 6.0 डिग्री सेल्सियस रहा। गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम पर्यटन रिजॉर्ट सहित उत्तरी कश्मीर और दक्षिण कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में मध्यम से हल्की बर्फबारी हुई।

इसे भी पढ़ें: कश्मीर की बात तो सब करते हैं लेकिन क्या कश्मीर और कश्मीरियों की समस्याओं को जानते भी हैं?

उल्लेखनीय है कि कश्मीर में 40 दिन का 'चिल्लई कलां' का दौर 21 दिसंबर से शुरू हो गया। इस दौरान क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ती है और तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाती है, जिससे यहां की प्रसिद्ध डल झील के साथ-साथ घाटी के कई हिस्सों में पानी की आपूर्ति लाइनों सहित जलाशय जम जाते हैं। इस दौरान अधिकतर इलाकों में बर्फबारी की संभावना भी सबसे अधिक रहती है, खासकर ऊंचाई वाले इलाकों में, भारी हिमपात होता है।


सुशासन दिवस मनाया गया


दूसरी ओर, भारतीय जनता युवा मोर्चा ने श्रीनगर में सुशासन दिवस मनाया। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में श्रीनगर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा 'सुशासन दिवस' मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बिलाल पर्रे द्वारा किया गया था। इस अवसर पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की कश्मीर नीति की जमकर प्रशंसा की। श्रीनगर भाजपा कार्यालय में प्रभासाक्षी संवाददाता ने इस आयोजन का जायजा लिया और भाजपा युवा मोर्चा के नेताओं से बातचीत भी की।

प्रमुख खबरें

Justin Trudeau Resigned: जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा, अगला PM चुने जाने तक कुर्सी पर बने रहेंगे

Rishi Dhawan Retirement: भारतीय ऑलराउंडर ऋषि धवन ने लिया संन्यास, IPL में फेस गार्ड पहनकर खेलकर हुए थे वायरल

थक चुके हैं नीतीश कुमार, रिटायर्ड अफसर चला रहे बिहार में सरकार, तेजस्वी का CM पर बड़ा वार

सिद्धारमैया की डिनर मीट का शिवकुमार ने किया बचाव, कहा- इसके पीछे कोई राजनीति नहीं है