Pants For Ladies: ऑफिस स्टाइल को बेहतर बनाने के लिए कैरी करें फ्लेयर्ड पैंट, फॉर्मल लुक में दिखेंगी कमाल

By अनन्या मिश्रा | Apr 08, 2024

अक्सर हम सभी ऑफिस लुक के लिए फॉर्मल पहनने की सोचते हैं। लेकिन कई बार हमें समझ नहीं आता है कि फॉर्मल के लिए किस तरह के आउटफिट हमारे ऊपर अच्छे लगेंगे। ऐसे में फॉर्मल के लिए हम सभी सबसे पहले सूट ट्राई करते हैं। लेकिन अगर आप ऑफिस लुक के फॉर्मल आउटफिट में कुछ चेंज लाना चाहती हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। बता दें कि आप ऑफिस के लिए फ्लेयर्ड पैंट भी स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको लुक भी अच्छा मिलेगा और साथ ही आपको कुछ नया ट्राई करने का मौका भी मिल जाएगा।


रफल स्टाइल टॉप

आप ऑफिस के लिए फ्लेयर्ड पैंट के साथ रफल टॉप कैरी कर सकती हैं। आपको अलग-अलग कलर और डिजाइन में इस तरह के टॉप मिल जाएंगे। आप इस तरह की टॉप को जैकेट और कोट के साथ भी पहन सकती हैं। इसमें आपको फॉर्मल लुक भी मिलेगा। आप अपने लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए मिनमल ज्वेलरी भी पहन सकती हैं। बाजार में 200 से 250 रुपये में टॉप खरीद सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Skin Care: गर्मी में स्किन पर लगाएं रोजमेरी और मिंट का फेस पैक, दमकने लगेगी आपकी स्किन


टी शर्ट स्टाइल टॉप

आप फ्लेयर्ड पैंट के साख टी शर्ट टॉप भी कैरी कर सकती हैं। इस तरह के टॉप काफी अच्छे लगते हैं और इनको पहनने से फॉर्मल लुक मिलता है। ऐसे में आप जिस कलर की पैंट ले रही हैं, उसी कॉन्ट्रास्ट में टॉप खरीद लें। जिससे कि इसको पहनने पर आपको अच्छा लुक मिल सके। आप चाहें तो नेकलाइन का भी ध्यान रख सकती हैं। बाजार में इस तरह के टॉप 200-250 रुपए के बीच मिल जाएगा।


शर्ट स्टाइल टॉप के साथ पैंट

हांलाकि पैंट के डिजाइन और कलर में आपको कई ऑप्शन मिल जाएंगे। इन पैंट को आप शर्ट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। शर्ट स्टाइल टॉप ऑफिस में अच्छी लगती है, क्योंकि इसको कैरी करने पर आपको डिफरेंट लुक मिलता है। यदि आप किसी मीटिंग आदि में जा रही हैं। तो इसको कोट के साथ भी पहन सकती हैं। बता दें कि मार्केट में आपको 250-500 रुपए में इस तरह की टॉप मिल जाएंगे।

प्रमुख खबरें

PM मोदी ने चल दिया अब कौन सा ऐसा दांव? सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में 136 सांसद, सबसे काबिल वकील को आगे करेगा विपक्ष!

पीएम विश्वकर्मा कौशल श्रम सम्मान योजना के लिए कौन-कौन व्यक्ति पात्र हैं? उन्हें क्या-क्या लाभ मिलेंगे?

सर्दी का मजा लेने अब ना जाएं पहाड़, Delhi का तापमान Shimla से भी हुआ कम

Yuzvendra Chahal और धनश्री वर्मा का हो रहा तलाक! अब आई पूरी सच्चाई सामने