Yuzvendra Chahal और धनश्री वर्मा का हो रहा तलाक! अब आई पूरी सच्चाई सामने

By Kusum | Jan 04, 2025

भारतीय टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा एक-दूसरे से अलग होने जा रहे हैं। दोनों के बीच करीबी सूत्र के मुताबिक इस कपल के अलग होने की खबरें बिल्कुल सच हैं। इनके बीच होने वाले तलाक को अब तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है लेकिन सूत्र का कहना है कि ये तय है कि सारी प्रक्रिया पूरी होने में कुछ वक्त लगेगा। 


टाइम्स ऑफ इंडिया के एक सूत्र केहवाले से खबर है कि, तलाक की बात पूरी तरह से सच है और इसे आधिकारिक होने में अब बस कुछ ही समय शेष है। उनके अलग होने के सटीक कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन ये साफ है कि इस जोड़े ने अलग-अलग अपनी जिंदगी जीने का फैसला किया है। बता दें कि, तलाक की अफवाहों ने उस समय जोर पकड़ा जब इस जोड़े ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया था। इसके अलावा इस जोड़े ने सोशल मीडिया फ्लेटफॉर्म से भी अपनी साथ की सारी तस्वीरें हटा दीहैं। चहल और धनश्री ने दिसंबर 2020 में शादी रचाई थी। 


चहल के प्रोफेशनल क्रिकेट करियर की बात करें तो वह फिलहाल भारतीय टीम से बाहर हैं। उन्होंने अपना आखिरी वनडे जनवरी 2023 में और आखिरी टी20 मैच उसी साल अगस्त में खेला था। हालांकि, वह घरेलू क्रिेकट खासकर आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले राजस्थान रॉयल्स ने चहल को रिलीज कर दिया था। लेकिन उन्हें इस सीजन के लिए पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ में खरीदा था। 


इस स्टार स्पिनर को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा था और वह श्रेयस अय्यर के साथ खेलेंगे। चहल आईपीएल में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते रहे हैं और उन्हें पंजाब किंग्स के साथ एक और अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद होगी। 

प्रमुख खबरें

Captain Devi Sharan: IC 814 विमान के पायलट 40 साल की सेवा के बाद रिटायर, शेयर किया कंधार अपहरण का अनुभव

डाइट में खाने की इन चीजों को शामिल करें, फेशियल हेयर से नहीं होंगे परेशान

CM हाउस बनाने में घोटाला हुआ..., शीश महल को लेकर BJP का केजरीवाल पर बड़ा आरोप

Farmer Protest: कमेटी से बातचीत को राजी हुए आंदोलनकारी किसान, पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दी जानकारी