TMC की नजर त्रिपुरा चुनाव पर, संगठन खड़ा करने की कोशिशों में जुटी पार्टी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 17, 2021

जयंता भट्टाचार्य अगरतला। इस साल पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत से गदगद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की नजरें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित त्रिपुरा पर हैं जहां पार्टी को लगता है कि वह 2023 की शुरुआत में होने वाले चुनाव में मजबूत बढ़त हासिल कर सकती है। इसी के मद्देनजर टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी समेत पार्टी के कई नेता लगातार त्रिपुरा आ रहे हैं और पार्टी के लिए आधार तैयार करने व संगठन को स्वरूप प्रदान करने में लगे हुए हैं। पार्टी को उम्मीद है कि वाम दलों एवं कांग्रेस द्वारा छोड़े गए स्थान की वजह से मौजूदा सरकार से नाखुश लोग उसका रुख करेंगे और इस तरह टीएमसी राज्य में अपने पैर जमा पाएगी। पार्टी नेताओं की पूर्वोत्तर राज्य में मौजूदगी भाजपा की पश्चिम बंगाल रणनीति को अपनाने की कोशिश लगती है।

इसे भी पढ़ें: बंगाल में TMC का खेला होबे दिवस, 1 लाख फुटबॉल वितरित किए गए

टीएमसी का दावा है कि वह सत्ता पर आसानी से काबिज हो जाएगी। पार्टी ने आरोप लगाया कि राज्य में कानून एवं व्यवस्था की बदतर हालत है, रोजगार सृजन निचले स्तर पर है और सत्तारूढ़ भाजपा के कार्यकर्ताओं ने आतंक मचाया हुआ है। टीएमसी की रैलियां और कार्यक्रमों को लगातार लोगों का एक समूह निशाना बना रहा है, जिनके बारे में पार्टी का आरोप है कि वे ‘भाजपा के संरक्षित गुंडे’ हैं। हालांकि भाजपा ने आरोपों से इनकार किया है। बनर्जी के काफिले पर तीन बार हमला किया गया है।

पश्चिम बंगाल से पार्टी के दो सांसदों - डोला सेन और अपरूपा पोद्दार पर भी दक्षिण त्रिपुरा जिले में स्वतंत्रता दिवस पर हमला किया गया था। पर्यवेक्षकों का कहना है कि टीएमसी को हमलों की वजह से कुछ लाभ और सहानुभूति मिल सकती है, लेकिन क्या वे इसे वोटों में तब्दील कर पाएगी या नहीं, ये देखना होगा। उसे संगठन खड़ा करना होगा जो अभी शुरुआती चरण में हैं। बनर्जी और टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं, खासकर भगवा दल में मौजूद पूर्व कांग्रेसियों और माकपा के नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करने के लिए रिझाने की कोशिश में हैं। देखना होगा कि यह प्रयास कहां तक सफल होता है। बनर्जी ने कहा है कि दिसंबर के अंत तक राज्य के सभी बूथों पर समितियों का गठन कर दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस अपनी वेबसाइट से नहीं हटा पाई नाम उससे पहले ही TMC में शामिल हुईं सुष्मिता देव

भाजपा की त्रिपुरा इकाई ने 13 अगस्त को राज्य में अराजक स्थिति पैदा करने के लिए तृणमूल कांग्रेस पर साजिश रचने का आरोप लगाते हुए धिक्कार दिवस मनाया। त्रिपुरा भाजपा के मुख्य प्रवक्ता सुब्रत चक्रवर्ती ने कहा कि टीएमसी, बंगाल की एक क्षेत्रीय पार्टी है जो त्रिपुरा में प्रवेश करने की कोशिश करके एक राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा पाने का प्रयास कर रही है। राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने के लिए उसे राष्ट्रीय स्तर परकम से कम छह फीसदी मत प्रतिशत की आवश्यकता है। त्रिपुरा भाजपा महासचिव टिंकू रॉय को लगता है कि टीएमसी नेता राज्य की राजनीति के साथ तालमेल नहीं बिठा पा रहे हैं। टीएमसी की 1998 में अपनी स्थापना से त्रिपुरा में कोई चुनावी मौजूदगी नहीं रही। 2016 में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुदीप रॉय बर्मन के नेतृत्व में पार्टी के छह विधायकों ने दल बदल कर टीएमसी का दामन थाम लिया था। मगर 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले ये विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में टीएमसी ने 24 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे लेकिन एक को भी जीत नसीब नहीं हुई थी और उसे महज़ 0.3 फीसदी वोट मिले। वहीं भाजपा ने36 सीटें जीती थीं और उसे 43.59 फीसदी मत हासिल हुए थे। हालांकि करीब 25 साल तक सत्ता में रहने वाली माकपा को 42 प्रतिशत वोट प्राप्त होने के बावजूद सिर्फ 16 सीटें मिली थीं। इंडिजीनियस प्रोग्रेसिव रीज़नल अलायंस (आईपीएफटी) को आठ सीटें मिली थी और वह अब भाजपा के साथ गठबंधन में है। वहीं मुख्य विपक्षी पार्टी होने के बावजूद कांग्रेस को बुरी तरह से शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

प्रमुख खबरें

AAP के लोकलुभावन वादों का असर, मतदाता आवेदनों में 5.1 लाख की हुई बढ़ोतरी

उज्बेकिस्तान जा रह था रूसी विमान, अचानक हुई इमरजेंसी लैंडिंग, जानें वजह

Dandruff Treatment: डैंड्रफ की वजह से होना पड़ता है शर्मिंदा तो करें फिटकरी के ये उपाय, स्कैल्प की इचनेस होगी दूर

Nothing Phone (3a) जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिलेगा अनोखा डिजाइन और कमाल के फीचर्स