Netherlands में एक बंदूकधारी की गोलीबारी में तीन लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 29, 2023

नीदरलैंड्स के रोटरडम में बृहस्पतिवार को एक अस्पताल एवं अपार्टमेंट में एक बंदूकधारी के हमले में 14 साल की एक लड़की समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। शहर के पुलिस प्रमुख ने यह जानकारी दी।

गोलीबारी की इस घटना के कारण रोटरडम में इरासमस मेडिकल सेंटर में मरीज और चिकित्साकर्मी अपनी -अपनी जान बचाने की जुगत में लगे रहे। कुछ मरीज को बिस्तर पर ही अस्पताल से बाहर निकाला गया जबकि कुछ ने अपने को कमरों में कैद कर लिया।

पुलिस प्रमुख फ्रेड वेस्टरबेके ने बताया कि हमालवर 32 वर्षीय एक विद्यार्थी है जिसे अस्पताल में आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। हमलावर की पहचान नहीं बतायी गयी है। इस बात की जांच की जा रही है कि उसकी इस हरकत के पीछे मंशा क्या थी।

वेस्टरबेके ने बताया कि एक अपार्टमेंट में पहले हमलावर ने गोली मारकर 39 वर्षीय एक महिला की हत्या कर दी और फिर 14 वर्षीय उसकी बेटी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह लड़की बाद में मर गयी।

उन्होंने बताया कि उसके बाद हमलावर नजदीकी इरासमस मेडिकल सेंटर गया जहां उसने 46 वर्षीय एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि मृतक इस अकादमिक अस्पताल में अध्यापक था। डच सम्राट विलियम एलेंक्जेंडर और महारानी मैक्सिमा ने सोशल मीडिया पर मारे गये लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

प्रमुख खबरें

Hatkanangal क्षेत्र में लोगों का शिंदे गुट की Shiv Sena पर भरोसा कायम, विधानसभा चुनाव में होगी असली परीक्षा

विधानसभा चुनाव के दौरान Sangli क्षेत्र में होगी कांटे की टक्कर, लोकसभा चुनाव में सभी के हाथ थे खाली

नेहरू ने शिवाजी पर अपनी टिप्पणियों को संशोधित किया था, फडणवीस बताएं कब माफी मांगेंगे: Patole

Kumaraswamy ने एमयूडीए मामले में विपक्षी दलों को निशाना बनाने के लिए सिद्धरमैया पर किया पलटवार