Chhattisgarh Encounter | छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए

FacebookTwitterWhatsapp

By रेनू तिवारी | Mar 25, 2025

Chhattisgarh Encounter | छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए

दंतेवाड़ा मुठभेड़: पुलिस ने बताया कि आज (25 मार्च) छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए। यह ताजा मुठभेड़ सुरक्षा बलों द्वारा बीजापुर और कांकेर जिलों में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 30 नक्सलियों को मार गिराने के कुछ दिनों बाद हुई है।

 

इसे भी पढ़ें: Surya Arghya Rules: रोजाना सूर्य को अर्घ्य देते समय इन नियमों का जरूर करें पालन, पूजा का मिलेगा दोगुना फल

 

सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए

बस्तर पुलिस के अनुसार, सुरक्षा बलों की एक टीम ने दंतेवाड़ा-बीजापुर के अंतर-जिला वन सीमा क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर माओवादी विरोधी अभियान शुरू किया। सुबह करीब 8 बजे माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन माओवादी मारे गए। घटनास्थल से विस्फोटकों के अलावा हथियारों का एक बड़ा जखीरा भी बरामद किया गया। मुठभेड़ अभी भी जारी है।

 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Eknath Shinde Vs Kunal Kamra विवाद में और मजबूत होकर उभरे Maharashtra DCM शिंदे

 

इलाके में अभी भी अभियान जारी

उन्होंने बताया कि इलाके में अभी भी अभियान जारी है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। 2025 में 100 से अधिक नक्सली मारे जाएंगे इस मुठभेड़ के साथ ही वर्ष 2025 में छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में मुठभेड़ों में 100 से अधिक नक्सली मारे जा चुके हैं। इस वर्ष 1 मार्च तक करीब 83 नक्सली मारे जा चुके हैं। गौरतलब है कि वर्ष 2024 में छत्तीसगढ़ में 200 से अधिक नक्सली मारे गए थे।



प्रमुख खबरें

विवादित पादरी बजिंदर यौन उत्पीड़न और रेप केस में दोषी करार, 1 अप्रैल को होगा सजा का ऐलान

Disha Salian Case | क्लोजर रिपोर्ट से बड़ा खुलासा, दिशा सालियान के पिता का चल रहा था कहीं और अफेयर, विश्वासघात के कारण हुई आत्महत्या?

Justice Yashwant Verma के खिलाफ FIR वाली याचिका SC ने की खारिज, कहा- जांच के बाद फैसला लेंगे

अब बेरोजगार नहीं, MP में नौकरी की तलाश कर रहे नौजवान कहलाएंगे आकांक्षी युवा! अखिलेश ने BJP पर कसा तंज