मध्य प्रदेश के दमोह में जमीन विवाद को लेकर परिवार के तीन सदस्यों की हत्या

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 24, 2024

दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में जमीन विवाद के चलते सोमवार को सुबह कुछ लोगों ने 50 वर्षीय एक व्यक्ति, उसके बेटे और भतीजे की हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने बताया कि दो हमलावरों की पहचान कर ली गई है और उनकी तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि यह घटना दमोह देहात (ग्रामीण) थाना क्षेत्र के बांसतारखेड़ा गांव में हुई। 


अधिकारी ने बताया कि दो व्यक्तियों को गोली मार दी गई, जबकि एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला की यह मामला परिवार में जमीन विवाद का है। उनके अनुसार, आगे की जांच जारी है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि मृतकों की पहचान रमेश विश्वकर्मा, उसके बेटे उमेश विश्वकर्मा (23) और भतीजे रवि विश्वकर्मा के रुप में हुई है।

प्रमुख खबरें

भारतीय हॉकी टीम का सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी बनने का सपना देखने वाले Shamsher को मिला पेरिस का टिकट

गाजीपुर के Rajkumar Pal का पेरिस ओलंपिक के लिए हुआ चयन, बचपन में पिता को खोने के बाद मुश्किलों से बीता जीवन

हिसार के रहने वाले डिफेंडर Sanjay Kalirawana एशियन गेम्स के बाद पेरिस में दमखम दिखाने को तैयार

Delhi में शाम में बारिश के आसार, अधिकतम तापमान रहा 35.8 डिग्री सेल्सियस