Delhi में शाम में बारिश के आसार, अधिकतम तापमान रहा 35.8 डिग्री सेल्सियस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 07, 2024

दिल्ली में रविवार शाम को बारिश होने का अनुमान है और राजधानी में अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत तापमान से 0.8 डिग्री सेल्सियस कम है। मौसम कार्यालय ने यह जानकारी दी।

मौसम कार्यालय ने कहा कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो औसत से दो डिग्री अधिक है। भारत मौसम विभाग ने शाम के समय बादल छाए रहने तथा हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बूंदाबांदी का अनुमान जताया है।

मौसम विभाग के अनुसार 10 जुलाई तक आसमान में बादल छाए रहेंगे तथा हल्की बारिश होगी। रविवार शाम 5:30 बजे आर्द्रता 60 प्रतिशत दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार शाम छह बजे राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 56 रहा, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है।

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 के बीच को संतोषजनक, 101 से 200 के बीच को मध्यम, 201 से 300 के बीच को खराब, 301 से 400 के बीच को बहुत खराब तथा 401 से 500 के बीच को गंभीर माना जाता है।

प्रमुख खबरें

रोहित शर्मा पत्नी रितिका के साथ अबु धाबी में NBA का उठा रहे लुत्फ, वायरल हो रही हैं तस्वीरें

शिंदे सेना सांसद के चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका, HC के जज जारी रखेंगे सुनवाई

हिंदी विश्वविद्यालय के कुलपति ने किया लोगों का काम है कहना का विमोचन

Jammu Kashmir में किसके सिर सजेगा ताज, जानें क्या है Exit polls में अनुमान