By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 25, 2024
दक्षिण-पूर्वी लेबनान में पत्रकारों के एक आवासीय परिसर पर हुए इजराइली हवाई हमले में तीन मीडिया कर्मियों की मौत हो गई। लेबनान की सरकारी ‘नेशनल न्यूज एजेंसी’ ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
बेरूत स्थित ‘अल-मायादीन टीवी’ ने बताया कि शुक्रवार सुबह हमले में मारे गए पत्रकारों में उसके दो कर्मी भी शामिल हैं। लेबनान के हिजबुल्ला समूह के ‘अल-मनार टीवी’ ने बताया कि क्षेत्र में हुए हवाई हमले में उसके कैमरा ऑपरेटर विसम कासिम हसबाया मारे गए। ‘अल-मायादीन’ ने बताया कि हमले में उसके कैमरा ऑपरेटर गस्सान नजर और प्रसारण तकनीशियन मोहम्मद रिदा की मौत हो गई।