अमेरिका में एक भारतीय परिवार के तीन सदस्य मिले मृत, पुलिस कर रही जांच

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 24, 2020

न्यूयॉर्क। न्यू जर्सी में अपने घर के बैकयार्ड पूल में एक भारतीय परिवार के तीन सदस्य मृत पाए गए हैं। ‘एनजेडॉटकॉम’ ने पुलिस के हवाले से कहा कि पूर्वी ब्रुंसविक में भरत पटेल (62), उनकी बहू निशा पटेल (33) और उसकी आठ वर्षीय बेटी सोमवार को दुर्घटनावश अपने बैकयार्ड पूल में डूब गए। ‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ की खबर के अनुसार जांचकर्ता यह पता लगाने कि कोशिश कर रहे हैं कि परिवार के सभी सदस्य एक साथ कैसे डूब गए। साथ ही यह पता लगाने की कोशिश भी की जा रही है कि क्या वे ज्यादा अच्छे तैराक नहीं थे और गहराई में जाने पर घबरा गए।

इसे भी पढ़ें: जो बाइडेन के चुनाव प्रचार अभियान दल से जुडे़ भारतीय-अमेरिकी गौतम राघवन

सार्वजनिक रिकॉर्ड के अनुसार उन्होंने अप्रैल में 4,51,000 डॉलर में यह घर खरीदा था। पड़ोसियों ने भी सोमवार को बैकयार्ड से चिल्लाने की आवाजें सुनाईदेने की जानकारी दी। वहीं पुलिस के प्रवक्ता फ्रैंक सट्टर ने एक संवादाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ हमें लगता है कि मां मदद के लिए पूल के अंदर से चिल्ला रही थी।’’ अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने उन्हें ‘कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन’ (सीपीआर) देने की कोशिश की लेकिन सभी को मृत घोषित कर दिया। मयेर ब्रैड कोहेन ने हादसे पर शोक जताया है और परिवारके प्रति संवेदना जाहिर की है।

प्रमुख खबरें

Sambhal से आई बड़ी खबर, जमीन के नीचे मिली ऐतिहासिक विरासत रानी की बावड़ी, मिट्टी में थी दफन

भारत दूसरों को अपने फैसलों पर वीटो लगाने की अनुमति नहीं दे सकता: जयशंकर

National Mathematics Day 2024: रामानुजन के गणितीय सूत्र दुनिया भर के गणितज्ञों के लिए आज भी पहेली हैं

फरीदाबाद में महिला ने प्रेमी और साथियों के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची, एक गिरफ्तार