फरीदाबाद में महिला ने प्रेमी और साथियों के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची, एक गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 22, 2024

हरियाणा में फरीदाबाद के धौज इलाके में एक महिला ने अपने प्रेमी और उसके दो साथियों के साथ मिलकर पति की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि महिला के प्रेमी और उसके साथियों ने पहले पति को शराब पिलाई और फिर पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि एक साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि महिला और उसके प्रेमी समेत तीन अन्य अब भी फरार हैं।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान धौज निवासी तैयब (34) के रूप में हुई है, जो छह दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। उन्होंने बताया कि तैयब का आंशिक रूप से जला हुआ शव शनिवार को मंगर के पहाड़ी इलाके में दफन पाया गया।

पुलिस ने बताया कि शनिवार को एक अन्य महिला की मौत हो गयी। महिला के परिजनों ने उसके पति और ससुर पर जमीन के लिए पांच लाख रुपए मांगने और पूरे रुपए न देने पर प्रताड़ित करने के साथ मारपीट कर हत्या करने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों मामलों में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

प्रमुख खबरें

Delhi की हालत देख परेशान हुए उपराज्यपाल, Arvind Kejriwal ने दिया आश्वासन, कहा- कमियों को दूर करेंगे

PM Modi को Kuwait के सर्वोच्च सम्मान द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर से किया गया सम्मानित

PM Narendra Modi के कुवैत दौरे पर गायक मुबारक अल रशेद ने गाया सारे जहां से अच्छा

Christmas Decoration Hacks: क्रिसमस सजावट के लिए शानदार DIY हैक