Agra के खेरागढ़ में बारात के दौरान करंट लगने से तीन बैण्ड वादकों की मौत, एक झुलसा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 08, 2024

आगरा के सिकंदरा थानाक्षेत्र में बुधवार रात खेरागढ़ केसालेहनगर गांव में उच्च क्षमता वाली बिजली लाइन (तार) की चपेट में आने से एक बैंड पार्टी के तीन कर्मचारियों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य झुलस गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार खेरागढ़ के सालेहनगर गांव में अतर सिंह के यहां सिकंदरा से बरात आई थी। बारातियों ने एक बैंड पार्टी बुक की थी जो वहां पहुंची थी। पुलिस के अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि गांव में एक प्राथमिक विद्यालय के पास से बारात चढ़ाने की तैयारी के सिलसिले में बैंड का ठेला घुमाने के दौरान 11 हजार केवी हाईटेंशन लाइन के तार के संपर्क में आ गया जिससे संतोष कुमार (20) , पदम सिंह (50) , अचल सिंह (50) और सचिन (20) झुलस गये।

पुलिस के मुताबिक झुलस गये इन लोगों को सामुदायिक केंद्र ले जाया गया, जहां संतोष, पदम सिंह और अचल सिंह को मृत घोषित कर दिया। सचिन का एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। उपजिलाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि पीडि़तों के परिवार को आर्थिक मदद दिलाई जाएगी।

प्रमुख खबरें

Hatkanangal क्षेत्र में लोगों का शिंदे गुट की Shiv Sena पर भरोसा कायम, विधानसभा चुनाव में होगी असली परीक्षा

विधानसभा चुनाव के दौरान Sangli क्षेत्र में होगी कांटे की टक्कर, लोकसभा चुनाव में सभी के हाथ थे खाली

नेहरू ने शिवाजी पर अपनी टिप्पणियों को संशोधित किया था, फडणवीस बताएं कब माफी मांगेंगे: Patole

Kumaraswamy ने एमयूडीए मामले में विपक्षी दलों को निशाना बनाने के लिए सिद्धरमैया पर किया पलटवार