Confessions Of Married Women । पति को धोखा देने का इन महिलाओं को नहीं कोई पछतावा, खुद ही पढ़ लीजिये इनकी कहानी

By एकता | Feb 22, 2023

आजकल के शादीशुदा रिश्ते मजाक बनकर रह गए हैं। कुछ लोग पति-पत्नी के होते हुए भी एक ही समय पर दूसरे व्यक्ति के साथ रिश्ते में रह रहे हैं। शादी में धोखा देने के सबके अपने-अपने कारण होते हैं। लोगों को जब अपने पति या पत्नी से पर्याप्त प्यार नहीं मिलता, सेक्स में संतुष्टि नहीं मिलती तो वह उस व्यक्ति की और आकर्षित हो जाते हैं जो उन्हें ये सब देने के लिए तैयार होता है। लोग अपने अंदर के खालीपन को भरने के लिए रिश्ते को दाव पर लगा देते हैं और पति या पत्नी को धोखा दे देते हैं। शादीशुदा रिश्तों की नीव भरोसे पर टिकी होती है, जिसे धोखा हमेशा के लिए खोखला कर देता है। शादीशुदा होते हुए पति-पत्नी के अलावा किसी दूसरे व्यक्ति के साथ रिश्ते में रहना गलत है। इससे भी गलत यह है कि लोगों को अपने पति या पत्नी को धोखा देने का कोई अफसोस या पछतावा तक नहीं है। आज हम आपके सामने ऐसी ही कुछ महिलाओं की कहानियां लेकर आए हैं, जिन्होंने अपने पति को धोखा दिया और उन्हें इस बात का कोई पछतावा तक नहीं है।


मैंने अपने बेस्टफ्रेंड को किस किया

मैंने लगभग चार साल पहले अपने बॉयफ्रेंड के साथ लव मैरिज की थी। मैं अपने पति के साथ काफी खुश भी थी। लेकिन पिछले साल, मैं मेरे बेस्ट फ्रेंड से मिली, जिसे मैं 5 साल की उम्र से जानती थी। हम दोनों ने पार्टी के दौरान काफी ड्रिंक कर ली थी। मेरे पति वाशरूम चले गए थे। इस दौरान नशे में मैंने मेरे बेस्ट फ्रेंड को किस कर लिया। मेरे ऐसा करने से मेरा दोस्त चौक गया और मैं भी हैरान हो गयी थी। मैंने ऐसा क्यों किया, मुझे नहीं पता और मैं इस बात से काफी अचंभित थी। इतने में पति वापस आ गए और हमने ऐसे बर्ताव किया जैसे कभी कुछ हुआ ही नहीं था। कुछ दिनों बाद मैं अपने दोस्त के साथ लंच पर गयी और इस दौरान हमने इस घटना के बारे में कभी भी बात नहीं करने का फैसला किया।

 

इसे भी पढ़ें: Best Aphrodisiac Foods । बिस्तर पर खराब परफॉरमेंस से जूझ रहे हैं? डेली डाइट में शामिल करें ये फूड्स


पुराने से दोस्त से घंटों बातें करती हूँ

मेरी शादी को लगभग सात साल पूरे हो चुके हैं। मैं और मेरे पति साथ में काफी खुश थे। लेकिन एक साल पहले सब बदल गया। मेरे पति काम में ज्यादा बिजी को गए। वह रात को देर से आते, खाना खाते फिर सो जाते और सुबह जल्दी काम पर निकल जाते थे। वीकेंड पर भी वह बिजी रहते थे। उनके पास मेरे और बच्चों के लिए कम ही समय होता था। इस दौरान मैं इमोशनली काफी परेशान रहने लगी। बच्चों के साथ मैं खुद को व्यस्त रखती थी, लेकिन अपने अंदर के खालीपन को नहीं भर पा रही थी। एक दिन मैं डायपर खरीदने के लिए सुपरमार्केट गई, जहाँ मेरी मुलाकात एक पुराने दोस्त से हुई। वह शादीशुदा था और मैं भी, बावजूद इसके हमने बात करना शुरू किया। अब हम हर रोज एक-दूसरे से घंटों बात करते हैं। मुझे पता है मैं मेरे पति को इमोशनली तौर पर धोखा दे रही हूँ और मुझे इस बात का कोई पछतावा नहीं है।

 

इसे भी पढ़ें: Exercise Benefits For Intimacy । रोजाना एक्सरसाइज से दोगुने हो जाते हैं इंटिमेसी के मजे, इन वर्कआउट को जरूर करें ट्राई


पुराने दोस्त के साथ अच्छा सेक्स किया

मेरे पति मुझसे बहुत प्यार करते हैं, लेकिन जब बात सेक्स की आती है तो वह बिस्तर पर ज्यादा देर नहीं टिक पाते थे। मेरे पति फोरप्ले भी नहीं करते थे। मुझे उनकी यह बात बिलकुल भी पसंद नहीं थे और इस बात को लेकर हमारे बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। मेरी सेक्स लाइफ वैसी नहीं थी, जैसी मैं चाहती थी। मैं अपनी सेक्स लाइफ से काफी दुखी थी और मेरे पति को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता था। कुछ हफ्ते पहले मैं मेरे पुराने दोस्त से मिली, जिससे किसी समय पर मैं रात के तीन बजे बात किया करती थी। उसने शादी नहीं की थी और वास्तव में वह काफी आकर्षित था। हम मिले और मैंने उससे सेक्स के बारे में पूछा। शुरुआत में, उसने मना कर दिया लेकिन बाद में मान गया। अब हम एक हफ्ते में एक बार सेक्स करने के लिए मिलते हैं। बड़ी बात यह है कि वह इस बात की फ़िक्र करता है कि मैं कैसा महसूस करती हूँ। मुझे अब वह सब मिल रहा है, जिसकी मैं जरूरत महसूस करती थी। मैं अब अपनी सेक्स लाइफ से काफी खुश हूँ।

प्रमुख खबरें

स्कूली बच्चों को ले जा रही बस सोलापुर में पलटी, कुछ छात्रों को मामूली चोटें

दिल्ली हवाई अड्डे पर बांग्लादेशी नागरिक सोने की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार: सीमा शुल्क

प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुग्राम में मनोरंजन कंपनी की 120 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की

Narayan Kavach Benefits: नारायण कवच का पाठ करने से बढ़ता है सौभाग्य, जानिए किस दिन से करें शुरूआत