Family Tour Packages: अक्तूबर में बेंगलुरु से शुरू हो रहे ये टूर पैकेज, कम बजट में परिवार संग बनाएं घूमने का प्लान

By अनन्या मिश्रा | Oct 02, 2024

अक्सर लोग अपने परिवार, दोस्तों या पार्टनर के साथ घूमने के लिए निकल जाते हैं। घूमने से मानसिक तनाव कम होता है और एक साथ होने से आपको सुकून का एहसास होता है। इससे परिवार या पार्टनर के साथ आपके रिश्ते बेहतर होते हैं। अगर आप भी इस साल कहीं घूमने नहीं गए हैं, तो आपको अक्तूबर महीने में घूमने का प्लान बनाना चाहिए। क्योंकि इस महीने न तो अधिक गर्मी होती है और न ही अधिक सर्दी होती है। 


ऐसे में अगर आप अपने परिवार के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको टूर पैकेज से ट्रिप प्लान करनी चाहिए। आपको बता दें कि भारतीय रेल विभाग बेंगलुरु वालों के लिए कुछ खास टूर पैकेज लेकर आया है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इन टूर पैकेज के बारे में बताने जा रहे हैं। ऐसे में आप अपने बजट और छुट्टी के हिसाब से पैकेज बुक कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Tourist Places to Visit in Lavasa: झीलों, पहाड़ियों और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है लवासा


गोवा टूर पैकेज

गोवा टूर पैकेज की शुरूआत 11 अक्तूबर से हो रही है और आप शुक्रवार को टिकट बुक कर पाएंगे।

टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाओं को देखने के बाद ही आपको टिकट बुक करना चाहिए।

यह पैकेज 4 रात और 5 दिन का है।

इस पैकेज में आपको ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा।

दो लोगों के यात्रा करने पर पर पर्सन फीस 18,740 रुपए है।

वहीं यदि 3 लोगों के साथ यात्रा करते हैं, तो आपको 14,500 रुपए है।

बच्चों के लिए टूर पैकेज की फीस 9,520 है।

आप भारतीय रेल की ऑफिशियल वेबसाइट से टिकट बुक कर सकते हैं।


कुक्के सुब्रमण्यम टूर पैकेज

कुक्के सुब्रमण्यम टूर पैकेज की शुरूआत 05 अक्तूबर से हो रही है। इस टूर पैकेज के लिए आप शनिवार को टिकट बुक कर पाएंगे।

IRCTC के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी के बाद टिकट बुक करें।

यह टूर पैकेज 2 रात और 3 दिन का है।

इस टूर पैकेज में आपको ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा।

इस पैकेज में 2 लोगों के यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 11,100 रुपए है।

वहीं 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर आपको प्रति व्यक्ति 9,080 रुपए देने होंगे।

इस टूर पैकेज के लिए बच्चों की फीस 7,230 रुपए है।


कन्याकुमारी और रामेश्वरम टूर पैकेज

कन्याकुमारी और रामेश्वरम टूर पैकेज की शुरूआत 10 अक्तूबर से हो रही है। आप गुरुवार से इसका टिकट बुक करवा पाएंगे।

यह टूर पैकेज 4 रात और 5 दिन का है। 

इस दौरान आपको ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा।

2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 13,340 रुपए देने होंगे।

वहीं 3 लोगों के यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति फीस 10,130 रुपए है।

बच्चों के लिए टिकट फीस 7,430 रुपए है।

प्रमुख खबरें

Family Tour Packages: अक्तूबर में बेंगलुरु से शुरू हो रहे ये टूर पैकेज, कम बजट में परिवार संग बनाएं घूमने का प्लान

Anil Ambani का रिलायंस समूह भूटान में लगाएगा 1,270 मेगावाट की परियोजनाएं

Sabalenka ने चीन ओपन में कीज को हराया, शंघाई मास्टर्स में मोनफिल्स जीते

Xiaomi का ये साउंडबार ग्लोबल मार्केट में रखने वाला है कदम, जानें खासियत और कीमत?