'झारखंड में कोई राजनीतिक संकट नहीं', रवींद्रनाथ महतो बोले- संख्या के आधार पर बनती हैं सरकारें

By अनुराग गुप्ता | Sep 03, 2022

रांची। झारखंड में जारी सियासी घटनाक्रम के बीच विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र बुलाया जा रहा है। विशेष सत्र 5 सितंबर दिन सोमवार को आहूत किया जाएगा। इसी बीच विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो का बयान सामने आया। जिसमें उन्होंने विधानसभा सत्र के दौरान होने वाले कामकाज के बारे में जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: 'राज्यपाल पर नहीं बना सकते दबाव', बाबूलाल मरांडी बोले- अपने विधायकों से ही डरते हैं हेमंत सोरेन

कोई राजनीतिक संकट नहीं

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने बताया कि पार्टियों की संख्या के आधार पर सरकारें बनती हैं... पिछले सत्र में जो काम अधूरा रह गया था, उसे पूरा करने के लिए एक दिवसीय विधानसभा सत्र बुलाया जा रहा है। झारखंड में कोई राजनीतिक संकट नहीं है।

आपको बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष दावा कर रहे हैं कि झारखंड में कोई राजनीतिक संकट नहीं है लेकिन यूपीए गठबंधन के 4 मंत्री समेत 30 से अधिक विधायकों ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपना डेरा जमाया हुआ है। जबकि यूपीए के कुछ विधायकों ने हाल ही में राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की थी।

दरअसल, खनन पट्टा आवंटन मामले में चुनाव आयोग ने हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की थी लेकिन अभी तक राज्यपाल ने कोई भी फैसला नहीं सुनाया है।

इसे भी पढ़ें: दुमका की घटना पर बोले अर्जुन मुंडा, असंवेदनशील दिखी झारखंड सरकार, तत्काल कार्रवाई की थी जरूरत 

25 प्रस्तावों को दी गई मंजूरी

सियासी घटनाक्रम के बीच में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई थी। जिसमें 25 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई थी। इसमें पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने से जुड़ा मामला भी शामिल है। पुरानी पेंशन योजना एक अप्रैल, 2004 को बंद कर दी गई थी और इसके स्थान पर राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) लागू कर दी गई थी। ऐसे में कैबिनेट बैठक में पुरानी पेंशन योजना लागू हो गई।

प्रमुख खबरें

Akhilesh Yadav के विधायक का विवादित बयान- भाजपा को बता दिया हिंदू आतंकवादी संगठन

सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य के दावा ने मचाया तहलका, बोले- शाहरुख खान के पीठ पीछे हकला कहते हैं को-स्टार्स

आंबेडकर पर शाह की टिप्पणी पर Mayawati ने दी प्रतिक्रिया, कांग्रेस के उतावलेपन को बताया स्वार्थ की राजनीति

Arvind Kejriwal ने दिल्ली की महिलाओं से किए लुभावने वादे, Bansuri Swaraj ने पंजाब का नाम लेकर दिखाया आईना