लोकसभा में कोई सांसद नहीं, फिर भी NDA सहयोगी ने मांगा कैबिनेट मंत्री पद

By अभिनय आकाश | Jun 06, 2024

नरेंद्र मोदी के 8-9 जून को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने की संभावना है क्योंकि एनडीए ने 292 सीटें जीतकर बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। अगर एनडीए सरकार बनाती है तो पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद मोदी तीसरी बार सत्ता बरकरार रखने वाले दूसरे नेता होंगे। बीजेपी के पास पूर्ण बहुमत नहीं है ऐसे में सहयोगी दल बार्गेन करना चाहेंगे।  सहयोगी दलों में मंत्री पद को लेकर बातचीत को लेकर चर्चा तेज है। टीडीपी और जदयू की तरफ से मंत्री पद की मांग को लेकर मीडिया में तरह तरह के दावे भी किए जा रहे हैं। वहीं इन सब के बीच रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अठावले के सांसद रामदास अठावले ने भी नई सरकार में कैबिनेट का बर्थ मांगा है। 

इसे भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे की जीत में फतवों का रहा अहम रोल? बीजेपी की सीटें घटने पर महाराष्ट्र के मंत्री का चौंकाने वाला दावा

एक निजी चैनल से बात करते हुए रामदास अठावले ने कहा कि आरपीआई बाबा साहेब आंबेडकर की पार्टी है। मोदी जी ने आंबेजकर जी और संविधान को बचाने के लिए बहुत से काम किए हैं। इसलिए इस वक्त हमारी मांग है कि मैं लगातार 8 साल से राज्य मंत्री हूं। मेरी पार्टी देशभर में काम करती है। महाराष्ट्र में हमने बिना कोई सीट पर लड़े एनडीए को समर्थन दिया। इस वक्त मुझे कैबिनेट मंत्री का पद मिलना चाहिए। गौर करने वाली बात ये है कि अठावले की पार्टी के लोकसभा में कोई सांसद नहीं है और आरपीआई के एकमात्र राज्यसभा सांसद वह खुद ही हैं।

इसे भी पढ़ें: NDA की बैठक में PM Modi से बोले नीतीश, सरकार बनाने में देरी नहीं होनी चाहिए, तेजस्वी ने बिहार के CM को बता दिया किंगमेकर

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए को सरकार बनाने के लिए जनता के जनादेश की पुष्टि की है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि एनडीए गठबंधन के भीतर कोई भी सहयोगी अपनी वफादारी नहीं बदलेगा। हाल ही में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के दौरान चर्चा पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार की उपलब्धियों पर केंद्रित रही। अठावले ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैबिनेट ने सर्वसम्मति से पीएम मोदी को समर्थन देने का फैसला किया है। इसके अलावा, उन्होंने पुष्टि की कि आगामी एनडीए बैठक में गठबंधन प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी की उम्मीदवारी का समर्थन करेगा। 

प्रमुख खबरें

Poco F7 Ultra, F7 Pro का डिजाइन हुआ लीक, ट्रिपल कैमरा सेटअप के बारे में जानें कब होगा लॉन्च?

कर्नाटक में मुसलमानों के लिए 4% कॉन्ट्रैक्ट कोटा को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में टकराव, तेजस्वी सूर्या ने बताया असंवैधानिक

डोनाल्ड ट्रंप-पुतिन के बीच होगी बातचीत, रूस-यूक्रेन युद्ध में सीजफायर पर बनेगी बात?

तेलंगाना OBC के लिए 42% आरक्षण, मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान, लगी विधानसभा की मुहर