By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 01, 2024
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बृहस्पतिवार को कहा कि ऐसी आशंका है कि यूक्रेन की सीमा पर मौजूद लगभग 8,000 उत्तर कोरियाई सैनिकों को आने वाले दिनों में रूस की ओर से युद्ध में भेजा जाएगा।
ब्लिंकन ने रक्षामंत्री लॉयड ऑस्टिन और अपने दक्षिण कोरियाई समकक्षों के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमने अभी तक इन सैनिकों को यूक्रेनी बलों के खिलाफ लड़ाई में तैनात नहीं देखा है, लेकिन हमें आशंका है कि आने वाले दिनों में ऐसा होगा।’’
उन्होंने कहा कि रूस, उत्तर कोरियाई सैनिकों को तोपखाने, ड्रोन और ‘‘बारूदी सुरंगों को साफ करने समेत बुनियादी पैदल सेना संचालनों’’ का प्रशिक्षण दे रहा है, जिससे पता चलता है कि वे इन बलों का अग्रिम पंक्ति के अभियानों में इस्तेमाल करने का पूरा इरादा रखते हैं।