By अंकित सिंह | Jun 24, 2024
नीट यूजी विवाद को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक तेज होती जा रही है। ताजा घटनाक्रम में राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने सोमवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए पेपर लीक के बिहार-गुजरात कनेक्शन के बारे में पूछा। राजद सांसद ने कहा कि अफवाह से खबर बनती है और उसमें सभी शामिल हो जाते हैं जो साफ दिख रहा है। इस दौरान उन्होंने नीट लीक मामले में संजीव मुखिया के कनेक्शन का भी खुलासा किया।
झा ने कहा, ''अगर बिहार कनेक्शन की बात करें तो इस मामले में एक बड़ा नाम सामने आया है, संजीव मुखिया। झा ने दावा किया कि संजीव मुखिया का शिव नाम का एक बेटा है, जिसका नाम इस मामले में आया है लेकिन उसे बाहर से जमानत मिल गयी है। मनोज झा ने आगे कहा कि संजीव मुखिया कौन हैं ये जानने के लिए किसी रॉकेट साइंस की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि मुखिया की पत्नी जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ी थीं. झा ने यह भी कहा कि उनका बिहार के सीएम नीतीश कुमार के एक 'विशेष जिले' से संबंध है।
झा ने एक और नाम अमित आनंद का जिक्र करते हुए कहा कि उनके खास लोगों से संबंध हैं। झा ने दावा किया, ''हरियाणा के एक स्कूल के मालिक के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री की तस्वीरें हैं, जिस स्कूल में धोखाधड़ी हुई थी।'' ऐसे में उन्होंने पूछा कि NEET परीक्षा लीक का बिहार और गुजरात कनेक्शन क्या है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इसकी जांच होनी चाहिए। इसके अलावा, झा ने अपनी पार्टी की मांग दोहराई कि एनईईटी परीक्षा रद्द कर दी जानी चाहिए और सुझाव दिया कि "एनटीए नाम की संस्था को बंगाल की खाड़ी में फेंक दिया जाना चाहिए।"
मनोज झा ने नीट मामले में आरोपी सिकंदर यादव का राजद से कनेक्शन जोड़े जाने पर भाजपा पर पलटवार किया। उन्होंने कहा, आरोपी के नाम में सिर्फ यादव होने की वजह से इसका नाम लालू यादव से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा कि तो फिर तो नीरव मोदी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मौसेरा भाई है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के निर्देश के बाद मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी में कथित अनियमितताओं की जांच रविवार को सीबीआई ने अपने हाथ में ले ली, जबकि बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने पांच और लोगों को गिरफ्तार किया, जिसके साथ ही कथित पेपर लीक मामले में गिरफ्तार लोगों की कुल संख्या बढ़कर 18 हो गई है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने कदाचार का पता चलने के बाद 17 अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने से रोक दिया।